कैथल: बुधवार को आये हरियाणा शहरी निकाय चुनाव के नतीजों में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन से ज्यादातर चेयरमैन की सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के गृह जिले कैथल में भी बीजेपी ने अपना कमल खिला दिया. कैथल नगर परिषद (kaithal municipal council election) के चेयरमैन चुनाव में बीजेपी की सुरभि गर्ग ने जीत दर्ज की. राजेंद्र नगर पालिका में भी बीजेपी उम्मीदवार विजयी हुई तो वहीं चीका नगर पालिका में जेजेपी प्रत्याशी को जीत मिली.
सुरभि गर्ग के प्रचार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से लेकर गृह मंत्री अनिल विज, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ और शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर सहित भाजपा के दर्जनों दिग्गज नेता पहुंचे थे. सुरभि गर्ग ने रणदीप सुरजेवा समर्थित आदर्श थरेजा को 5174 वोटों के अंतर से हराया. कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने डोर टू डोर जाकर वोट की अपील की थी. लेकिन चुना में कैथल शहर वासियों ने एक बार फिर से भाजपा पर अपना विश्वास जताया है. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता राम प्रताप गुप्ता की पत्नी नीलम गुप्ता तीसरे नंबर पर रहीं.
हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. नगर पालिका और नगर परिषद के चेयरमैन पद की 46 सीटों में से बीजेपी को 22 सीट मिली हैं. 3 सीट पर जेजेपी, 1 सीट पर आम आदमी पार्टी, एक सीट पर इनेलो और 19 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
नगर परिषद चेयरमैन की 18 सीटों पर 10 बीजेपी, 1 जेजेपी, 1 इनेलो और 6 पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है. वहीं नगर पालिका चेयरमैन की 28 सीटों पर 13 निर्दलीय, 12 बीजेपी, 2 जेजेपी और 1 आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. कुल मिलाकर नगर पालिका और नगर परिषद के चेयरमैन पद की 46 सीटों में से बीजेपी को 22 सीट मिली हैं. 3 सीट पर जेजेपी, 1 सीट पर आम आदमी पार्टी, एक सीट पर इनेलो और 19 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. बता दें कि हरियाणा निकाय चुनाव बीजेपी-जेजेपी ने गठबंधन धर्म निभाते हुए संयुक्त रूप से अपने पार्टी सिंबल पर लड़ा. वहीं कांग्रेस ने ये चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ने का फैसला किया. जिसके बाद कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी ये चुनाव सिंबल पर लड़ा है.