कैथल: हरियाणा का बजट हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 28 फरवरी को पेश किया था. जिस पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कटाक्ष कसा है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ये बजट जीरो परफॉर्मेंस और जीरो बजट है. इस बजट से हरियाणा के लोगों को 78228 रुपये प्रति व्यक्ति कर्जदार बना दिया है.
प्रदेश पर बढ़ा कर्ज
सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सरकार में हरियाणा पर लगभग एक करोड़ 90 हजार कर्ज बढ़ गया. हरियाणा पर खट्टर सरकार में 280% कर्ज बढ़ गया और खट्टर सरकार में हरियाणा में ना तो एक भी अस्पताल बना, ना ही एक भी स्कूल, न विश्वविद्यालय और थर्मल प्लांट का निर्माण हुआ.
सरकार से रणदीप सुरजेवाला के सवाल
उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि फिर हरियाणा पर बढ़ते हुए कर्ज का पैसा आखिर किसकी जेब में चला गया. इस बात का जवाब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल नहीं दे पा रहे हैं. ये बजट ऐसा है जैसे खोदा पहाड़ निकली चुहिया.जो बीजेपी विकास का दावा करती है लेकिन उनके बजट में ही विकास नहीं झलक रहा तो विकास कहां से होगा?
ये भी पढ़ें- हरियाणा के प्रसिद्ध जंबो पराठे: 50 मिनट में 3 पराठे खाइये, 1 लाख का इनाम पाइये
सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बजट पेश करते हुए हरियाणा में रोजगार के निर्माण के बारे में बताना चाहिए था कि हरियाणा में बेरोजगारी सबसे ज्यादा होने पर सरकार क्या कर रही है? बजट मात्र आंकड़ों का जाल बिछा कर पेश किया गया है.
बिजली और परिवहन बजट में कटौती
बिजली विभाग और हरियाणा परिवहन विभाग का बजट लगभग 42% काटा गया है. जो अभी तक मीडिया में नहीं दिखाया गया. हरियाणा सरकार धीरे-धीरे बिजली और परिवहन विभाग को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी में जुटी हुई है. यही बजट की असलियत है.