कैथल: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही बरोदा उपचुनाव जीतने का भी दावा किया.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने कोरोना रिलीफ फंड के नाम के हजारों करोड़ों रुपये लोगों से लिए हैं, जबकि सरकार को लोगों को पैसे इस कोरोना काल में देने चाहिए थे. बीजेपी सरकार ने अगर सच में ही कोरोना के लिए ये फंड इकट्ठा किया था तो उन्हें कोरोना फंड में देने वालों की सूची भी जारी करनी चाहिए. सुरजेवाला ने सीएम मनोहर लाल को चुनौती देते हुए कहा कि कोरोना काल के रुपये देने वालों के नामों को सीएम सार्वजनिक करें.
सीएम मनोहर लाल ने बरोदा के13 गांवों में 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने लोगों से कहा था कि ये फैसला आप करें कि आपको सरकार से साथ जाना है या विपक्ष के साथ. सीएम मनोहर लाल के इस बयान पर रणदीप सुरजेवाला ने निशाना साधते हुए कहा कि मनोहर लाल खट्टर बरोदा की जनता को धमकाकर वोट लेना चाहते हैं. सीएम मनोहर लाल ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया क्या उससे यहीं मान लिया जाए कि वो बरोदा की जनता को डरा धमका कर वोट मांग रहे हैं?
इसके साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि जब से लॉकडाउन लगा है तब से मुख्यमंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दो बार ही दौरा किया है. उन दो बार में भी वो रात के समय करनाल में नहीं ठहरे. प्रदेश के मुखिया को प्रदेश की जनता की परवाह नहीं है. उनको सिर्फ अपनी प्रवाह है, इस मुश्किल घड़ी में जनता का हाल चाल पूछने के बजाय वो कमरे के बंद हैं. ये सोचकर कि कहीं उन्हें कोरोना ना हो जाए.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव से पहले सीएम का बड़ा दांव, 13 गांवों में 24 घंटे बिजली का ऐलान
रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि कांग्रेस को सरकार गिराने के लिए इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की जरूरत नहीं है और वैसे भी सरकार अपने बोझ तले जल्द ही गिर जाएगी.