कैथल: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में गठबंधन की सरकार पर तंज कसा. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि जननायक जनता पार्टी बीजेपी की बी टीम है. उन्होंने कहा कि जो लोग एक दूसरे को जमुना पार छोड़ने की बात करते थे. आज वो एक किश्ती में सवार होकर जमुना में तैर रहे हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने धन्यवादी दौरे के दौरान जेजेपी और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. रणदीप सुरजेवाला ने संबोधन में कहा कि मैं कहता था कि जेजेपी बीजेपी की बी टीम है. वो हुआ भी क्योंकि इलेक्शन में दोनों एक दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाते थे.
अब दोनों गठबंधन करके एक हो गए. चुनाव के समय एक तो जमुना पार छोड़ने की बात करता था तो दूसरा जेल भिजवाने की बात करते थे, लेकिन अब एक मुख्यमंत्री बन गया तो दूसरा उपमुख्यमंत्री. अब दोनों ही एक कश्ती में सवार होकर जमुना में इकट्ठे तैर रहे हैं. इनको जनता से कुछ नहीं लेना. जनता को इन्होंने ग्रामीण और शहरी के रूप में बांट दिया है.
ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को बजट 2020 से काफी उम्मीदें, सरकार के सामने रखी अपनी ये मांगें
रणदीप सिंह सुरजेवाला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और कैथल से विधायक और मंत्री भी रह चुके हैं. हालांकि 2014 के विधानसभा चुनाव में जब नरेंद्र मोदी की लहर थी. उस वक्त वो कैथल विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लीलाराम गुर्जर ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को हराया.