कैथल: 14 जून को हरियाणा बंद को देखते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपना रोड शो (Randeep Surjewala Road Show) रद्द कर दिया है. अब ये रोड शो 14 जून के बाद आयोजित होगा. सुरजेवाला ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए अपना कार्यक्रम पोस्टपोन करने की जानकारी दी. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिन ने इस वीडियो संदेश में बीजेपी-जेपेपी सरकार पर जमकर हमला भी बोला है.
सुरजेवाला ने ट्वीट करके अपना कार्यक्रम पोस्टपोन करने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 'चिलचिलाती धूप, धूल के अंधड़ व जुल्मी भाजपा-जजपा सरकार की लाठियों व संगीनों के साये में पीपली, कुरुक्षेत्र व पूरे हरियाणा में हमारे अन्नदाता संघर्ष कर रहे हैं. खट्टर-दुष्यंत सरकार किसान-मजदूर की पीठ पर लाठियां व पेट पर लात मार रही है. जुल्म से टक्कर लेने के अलावा अब किसान के सामने कोई रास्ता नहीं बचा.
ये भी पढ़ें- Haryana Band: 14 जून को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा हरियाणा, जानिए किन लोगों को रहेगी छूट
-
मेरे प्यारे कांग्रेस के साथीयो, किसान-मज़दूर भाईयो,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
चिलचिलाती धूप, धूल के अंधड़ व जुल्मी भाजपा-जजपा सरकार की लाठियों व संगीनों के साये में पीपली, कुरुक्षेत्र व पूरे हरियाणा में हमारे अन्नदाता संघर्ष कर रहे हैं।
खट्टर-दुष्यंत सरकार किसान-मज़दूर की पीठ पर लाठियाँ व पेट पर लात मार… pic.twitter.com/TYI8dhC8Cq
">मेरे प्यारे कांग्रेस के साथीयो, किसान-मज़दूर भाईयो,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 13, 2023
चिलचिलाती धूप, धूल के अंधड़ व जुल्मी भाजपा-जजपा सरकार की लाठियों व संगीनों के साये में पीपली, कुरुक्षेत्र व पूरे हरियाणा में हमारे अन्नदाता संघर्ष कर रहे हैं।
खट्टर-दुष्यंत सरकार किसान-मज़दूर की पीठ पर लाठियाँ व पेट पर लात मार… pic.twitter.com/TYI8dhC8Cqमेरे प्यारे कांग्रेस के साथीयो, किसान-मज़दूर भाईयो,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 13, 2023
चिलचिलाती धूप, धूल के अंधड़ व जुल्मी भाजपा-जजपा सरकार की लाठियों व संगीनों के साये में पीपली, कुरुक्षेत्र व पूरे हरियाणा में हमारे अन्नदाता संघर्ष कर रहे हैं।
खट्टर-दुष्यंत सरकार किसान-मज़दूर की पीठ पर लाठियाँ व पेट पर लात मार… pic.twitter.com/TYI8dhC8Cq
सुरजेवाला आगे लिखते हैं- ऐसे में कर्नाटक की जीत के बाद कल 14 जून का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पोस्टपोन करने का निर्णय लिया है. मुझे मालूम है कि ठाठें मारता कांग्रेस के साथियों का जोश हर हिमालय सी ऊंचाई मापने को बेताब है. पर संघर्ष के समय में जश्न को इंतजार करना जरूरी है व हमें सारी ताकत किसान-मजदूर के संघर्ष के जज्बे के साथ लगानी है. जहां किसान, मजदूर का पसीना गिरेगा, मेरे सहित कांग्रेस का हर साथी अपना खून बहाने के लिए तैयार है. हम आखिरी सांस तक कंधे से कंधा मिलाकर ये लड़ाई लड़ेंगे.
आपको बता दें कि रणदीप सिंह सुरजेवाला कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के प्रभारी थे. कर्नाटक में जीत के बाद रणदीप सुरजेवाला की भूमिका बेहद अहम मानी गई और उनका कद भी काफी बढ़ गया है. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद सुरजेवाला हरियाणा में भी अपना शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे थे. इसी को देखते हुए उन्होंने 14 जून को टिकरी बॉर्डर से कैथल तक रोड शो निकालने का फैसला किया था. लेकिन हरियाणा बंद के चलते अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. खाप और किसान संगठनों ने भी सुरजेवाला से कार्यक्रम रद्द करने की अपील की थी. रणदीप सुरजेवाला मूलरूप से हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Haryana Farmer Protest: किसानों ने हाईवे पर लगाया पक्का मोर्चा, प्रशासन के साथ बैठक में नहीं निकला समाधान