ETV Bharat / state

मैंने कभी भी 35-1 का नारा नहीं दिया- राजकुमार सैनी - lok sabha chunav

सैनी ने कहा कि मैंने कभी भी 35-1 का नारा नहीं दिया.3-5 की बात जरुर की है. उन्होंने कहा कि, 'ये जो तीन-पांच के लोग हैं, जिस इमारत में तीन-पांच पड़ी रहती वह हमेशा अपने हितों से महरूम रह जाते हैं

राजकुमार सैनी, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी
author img

By

Published : May 7, 2019, 10:27 PM IST

कैथल: हरियाणा में 35-1 का नारा देने वाले लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी अब इससे पलट गए हैं.
कैथल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सैनी ने कहा कि, 'मैंने कभी भी 35-1 का नारा नहीं दिया, 3-5 की बात जरुर की है. उन्होंने कहा कि, 'ये जो तीन-पांच के लोग हैं, जिस इमारत में तीन-पांच पड़ी रहती वह हमेशा अपने हितों से महरूम रह जाते हैं.'

मैंने कभी भी 35-1 का नारा नहीं दिया- राजकुमार सैनी

वहीं उन्होंने कहा कि हमारी जनता ही हमारी स्टार प्रचारक है, लेकिन 9 तारीख को कुरुक्षेत्र और पानीपत में बसपा अध्यक्ष मायावती जनसभा को संबोधित करेंगी.
राजकुमार सैनी ने कहा कि हमारी रथयात्रा 47 विधानसभा क्षेत्र से होती हुई आज कैथल में आई है और कैथल से होती हुई यमुनानगर से निकल कर अंबाला जाएगी.

कैथल: हरियाणा में 35-1 का नारा देने वाले लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी अब इससे पलट गए हैं.
कैथल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सैनी ने कहा कि, 'मैंने कभी भी 35-1 का नारा नहीं दिया, 3-5 की बात जरुर की है. उन्होंने कहा कि, 'ये जो तीन-पांच के लोग हैं, जिस इमारत में तीन-पांच पड़ी रहती वह हमेशा अपने हितों से महरूम रह जाते हैं.'

मैंने कभी भी 35-1 का नारा नहीं दिया- राजकुमार सैनी

वहीं उन्होंने कहा कि हमारी जनता ही हमारी स्टार प्रचारक है, लेकिन 9 तारीख को कुरुक्षेत्र और पानीपत में बसपा अध्यक्ष मायावती जनसभा को संबोधित करेंगी.
राजकुमार सैनी ने कहा कि हमारी रथयात्रा 47 विधानसभा क्षेत्र से होती हुई आज कैथल में आई है और कैथल से होती हुई यमुनानगर से निकल कर अंबाला जाएगी.

Intro: हरियाणा में 35 - 1 के नारे को देने वाले लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के रक्षक राजकुमार सैनी ने नकारा।Body:
एंकर - हरियाणा में चुनाव को लगभग 5 दिन पड़े हैं और सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी जन सभाएं व रोड शो तेज कर दिये है।
आज इसी दौर में राजकुमार सैनी की रथयात्रा कैथल में पहुंचे। जहां पर वह पत्रकारों से रूबरू हुए जब उनसे पत्रकारों द्वारा सवाल किया गया क्या 35 का नारा हरियाणा में देते हो क्या वोट मांगते समय भी है नारा देते हो तो राजकुमार सैनी ने इस बात को नकार दिया और कहा कि मैंने कभी भी 35 - 1 का नारा नहीं दिया मैंने सिर्फ आरक्षण की बात कही है।
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते रहे हैं क्या राजकुमार सैनी भी अपनी कही हुई बातों से मुकर रहे हैं क्या अब उनको जाट वोट की लालसा हो गई है.
जब उनसे स्टार प्रचारक की बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारी जनता ही हमारी स्टार प्रचारक है लेकिन 9 तारीख को कुरुक्षेत्र ओर पानीपत में बसपा की अध्यक्ष मायावती जनसभा को संबोधित करेगी।
राजकुमार सैनी ने कहा कि हमारी रथयात्रा 47 विधानसभा क्षेत्र से होती हुई आज कैथल में आई है और कैथल से होती हुई यमुनानगर से निकल कर अंबाला जाएगी।

साथ ही उन्होंने जाति विशेष के लोगों पर बोलते कहा कि 10% लोगों के पास 5 मुख्यमंत्री ने ऐसा क्या कि उनके पास 55% हिस्सेदारी है।
उन्होंने कहा कि रथ यात्रा का हरियाणा में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है या जन जागरण अभियान है।Conclusion:अब देखना यह होगा कि हरियाणा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और बसपा कितनी सीटें ले पाते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.