कैथलः आज हरियाणा भर में सीएम फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा पूरे हरियाणा के हुड्डा जिला कार्यालय में रेड की जा रही है. इनका मुख्य उद्देश्य है कि ये जानना है कि इन कार्यालय में किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार तो नहीं हो रहा. इसी कड़ी में बुधवार को सीएम फ्लाइंग ने कैथल के हुडा कार्यालय में रेड मारी और वहीं पर आने वाले लोगों से जाना की उनकी समस्याओं का समय पर काम होता है या नहीं.
हुडा कार्यालाय में मिली खामियां
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज डीएसपी रविंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हमने सीएम ऑफिस के आदेश के अनुसार कैथल के हुड्डा कार्यालय में रेड मारी है. जहां पर कई तरह की खामियां मिली है वहीं पर ना तो कार्यालय में लोगों के लिए पीने का पानी उपलब्ध है और साथ ही कहीं और समस्या यहां पर है.
27 में से 9 कर्मचारी पहुंचे समय पर
डीएसपी ने ईटीवी भारत से कहा कि हुडा कार्यालय में 27 कर्मचारी काम करते हैं. कार्यालय का समय 9:30 का है लेकिन सही समय पर केवल 9 कर्मचारी ही पहुंचे हुए थे, बाकी 18 कर्मचारी लेट थे. 11:00 बजे तक भी कार्यालय में 8 कर्मचारी नहीं पहुंचे थे.
लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
डीएसपी रविंदर ने बताया कि उन लोगों ने छुट्टी के लिए कोई भी आवेदन ही किया हुआ था यहां की रिपोर्ट बनाकर हम हुडा के हेड ऑफिस पंचकूला भेजेंगे और उनके बड़े अधिकारी ही इन पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि यहां पर जो लोग काम करवाने के लिए आते हैं उनको अपना काम करवाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है. समय पर अधिकारी उनका काम नहीं करते. ये रिपोर्ट बना कर भी हम ऊपर भेजेंगे और अधिकारियों पर एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढे़ंः कुरुक्षेत्र में लोगों पर कहर बरपा रहा पीलिया, लगातार चौथी मौत से भड़के लोगों ने किया प्रदर्शन
नहीं लगा सकते हीटर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आदेश किए थे कि हरियाणा के किसी भी सरकारी कार्यालय में हीटर का प्रयोग नहीं किया जाएगा लेकिन कैथल के हुडा कार्यालय में हीटर लगाया हुआ है. इस हीटर के बारे में ईटीवी भारत ने डीएसपी अरविंदर को अवगत कराया जिस पर उन्होंने कहा कि कार्यालय में कोई भी हीटर नहीं लगा सकता ये बिजली का दुरुपयोग है जिसने भी है काम किया है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
पहले भी हो चुकी है ऐसी रेड
ऐसी रेड पहले भी कई बार हो चुकी है और कर्मचारी व अधिकारी पहले भी कई बार गैर हाजिरी मिल चुके हैं लेकिन ये हरियाणा के सरकारी कर्मचारी ही है जो लेट आने से बाज नहीं आते और कहीं तो बिना छुट्टी लिए ही छुट्टी मार लेते हैं. आज सीएम फ्लाइंग की टीम ने ऐसी सभी छोटी-छोटी बातों को जांचा ताकि जो कर्मचारी सरकार का पैसा ले रहे हैं वो अपनी सेवाएं भी हरियाणा की जनता को अच्छे तरीके से दें.
उच्च कार्यालय को भेजी जाएगी रिपोर्ट
जब ईटीवी भारत ने डीएसपी रविंदर से सवाल किया कि कर्मचारी जो गैर हाजरी रहते हैं या समय पर नहीं आते . आज रेड हुई है लेकिन कल से भी है वही लेटलतीफी दिखाते हैं तो इस पर क्या कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि हम रिपोर्ट बनाकर ऊपर भेज देते हैं लेकिन निर्णय संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी ही लेते हैं.