कैथल: राहगीरी के इस कार्यक्रम में बच्चे और बड़े सभी लोग पहुंचे थे और सभी ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. इस राहगीरी कार्यक्रम में योगा, नृत्य, गीत, रागिनी व अन्य खेल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे. बच्चों व महिलाओं के लिए राहगीरी कार्यक्रम में विशेष गतिविधियों का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम के दौरान डीजे व आर्केस्ट्रा की मधुर धुन के चलते हुए मस्ती भरे अंदाज में बुजुर्गों की रस्सा-कस्सी, युवाओं की बीच सड़क मैट पर कबड्डी, बच्चों का कैरम बोर्ड, महिलाओं की मटका दौड़ तथा रनिंग, वाकिंग तथा योगा के प्रोग्राम भी हुए .
वहीं राहगीरी कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विजेंद्र विज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा क्योंकि अकेले पुलिस नशे के खिलाफ खड़े होकर नशे को खत्म नहीं कर सकती.
उन्होंने लोगों से कहा कि अगर कोई नशा करने लग जाए तो उसके हाव-भाव बदल जाते हैं. उसके व्यवहार में बदलाव आता है, पढ़ाई में वह पहले से कमजोर हो जाता है आदि बहुत से पहचान है जिनसे हम अपने बच्चे को नशा करने पर उसकी पहचान कर सकते हैं और उसको सही समय पर हम नशे से बाहर निकाल सकते हैं.