कैथल: शहर को प्रदुषण से बचाने कि लिए एक प्राइवेट कंपनी ने 200 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रोजेक्ट का जिम्मा उठाया है. जिला उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सिटी गैस परियोजना के निष्पादन घोषणा कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करना बहुत जरुरी है.
उन्होंने कहा कि गैस योजनाओं के पूरा होने से शहर के लोगों को और विशेषकर ग्रहणी को सीधा लाभ पहुंचेगा. साथ ही कहा कि प्राकृतिक गैस पर्यावरण के लिए भी लाभकारी है. शहर को हरा भरा और प्रदूषण रहित रखना हम सब का कर्तव्य है.
हमने अपने आसपास के परिवेश में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए. साथ हीकहा कि प्राकृतिक गैस भी प्रदूषण को रोकने में सकारात्मक पहल है और यह ईंधन सुरक्षित है. इस प्राकृतिक गैस के साथ-साथ सीएनजी पंप भी लगाए जाएंगे जो पर्यावरण को शुद्ध व प्रदूषण को रोकने में कारगर साबित होंगे.
कंपनी के प्रबंध निदेशक एस रंगनाथन ने कहा कि यह सारे वासियों के लिए एक सौगात है. इससे शहरवासियों का पर्यावरण भी शुद्ध होगा साथ ही खर्चे में भी कमी आएगी क्योंकि यह पेट्रोल ,डीजल और एलपीजी इन सब से सस्ती पड़ती है. साथ ही बताया कि 1 साल तक ये प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो जाएगा.