कैथल: नई अनाज मंडी में एक अप्रैल से फसलों की सरकारी खरीद शुरू होगी. जिसको लेकर अधिकारियों की ओर से तमाम तैयारियां पूरी किए जाने के दावे किए जा रहे हैं.
सरकार की ओर से एक अप्रैल से रबी फसलों की खरीद की जाएगी. सरसों, जौ और गेहूं की कैथल में आवक होती है. फसल की सरकारी खरीद का कार्य सुबह से शाम तक चलेगा. आढ़तियों के मार्फत ही फसल खरीद का कार्य किया जाएगा.
मंडी अधिकारियों का दावा है कि फसल खरीद के मद्देनजर मंडी में सफाई कार्य पूरा कराया गया है. रास्तों से लेकर शेड के नीचे तक भी सफाई करा दी गई है. किसानों के लिए मंडी में पेयजल व्यवस्था व बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- सिरसा में दुष्यंत चौटाला को किसानों ने दिखाए काले झंडे
वहीं, कैंटीन भी शुरू की गई है. जहां पर कम कीमत पर किसानों को बेहतर गुणवता का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. यहां फसल लेकर आने वाले किसानों को बारिश होने पर फसल भीगने का भय भी नहीं सताएगा.
बता दें कि, पिछले साल बारिश होने से मंडी में किसानों का काफी गेहूं भीग गया था. मंडी में इस बार अधिक से अधिक किसानों को शेड की सुविधा उपलब्ध रहेगी. हालांकि मंडी में सरसों की आवक होने लगी है, लेकिन सरकारी रूप से फसल की खरीद वीरवार से आरंभ की जाएगी.
गेहूं की फसल खरीद सरकारी शेड्यूल के अनुसार ही की जाएगी. इसके लिए सरकार की ओर से शेड्यूल भेजा जाएगा. वहीं, मंडी में खरीद को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ये भी पढ़ें- थाने के बाहर दलित परिवार रोता रहा, 'विधायक जी' सोते रहे!