ETV Bharat / state

कैथल: तीन साल से खराब पड़ी है सड़क, मिल रहा सिर्फ आश्वासन - poor condition road in kaithal

कैथल की कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों खस्ता हालत में है. इसको लेकर परेशान लोगों ने लोक निर्माण विभाग और सरकार से गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया है.

poor condition of road in kaithal
poor condition of road in kaithal
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 3:52 PM IST

कैथल: जिले में सड़क की खस्ता हालत से लोग खासे परेशान हैं. सड़क बनाने को लेकर स्थानीय लोग हल्का विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सड़क की स्थिति अभी तक नहीं बदली है. लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि, ये सड़क कोई आम सड़क नहीं है. ये सड़क कैथल के कई गांवों को जोड़ती है. अब तो सड़क की खराब हालत की वजह से आए दिन हादसे भी हो रहे हैं. लोक निर्माण विभाग और नेता, कोई भी इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. विभाग की तरफ से पिछले दो साल से यही आश्वासन मिल रहा है कि सड़क को दुरुस्त कर दिया जाएगा.

सड़क की खस्ता हालत को लेकर लोग परेशान, देखें वीडियो

कई बार लगा चुके हैं लोग गुहार

यहां के लोग हल्का विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक सीएम विंडो के माध्यम से गुहार लगा चुके हैं परंतु इन लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है. जबकि हरियाणा सरकार का लोक निर्माण विभाग आए दिन जनता को बेहतर सुविधाएं देने का दावा कर रहा है. उन दावों की पोल गुहला चीका की ये सड़क पिछले लगभग 2 सालों से खोल रही है.

लोगों को मिल रहा सिर्फ आश्वासन

गौरतलब है कि गुहला चीका में जेजेपी से विधायक ईश्वर सिंह हैं और लोक निर्माण विभाग का अधिकार क्षेत्र भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास है. ऐसे में इस सड़क का ना बनना जेजेपी विधायक की कार्यशैली पर भी बड़े सवाल खड़ा करता है. लोगों का कहना है कि इस खस्ताहाल सड़क के कारण ही आए दिन हादसे हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कृषि अध्यादेश: पंचकूला में सांसद कमेटी और किसान संगठनों के बीच बैठक जारी

जब बरसात होती है तो ये नहीं पता चलता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है जिस कारण उन्हें भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. पिछले ही दिनों इन गड्ढों के कारण एक बाइक सवार युवक की मौत हुई थी.

व्यक्ति की मौत के बाद भी ना तो स्थानीय प्रशासन ने इस पर कोई संज्ञान लिया ना ही किसी नेता ने. जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग के जेई बलवीर सिंह से बात करना चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

कैथल: जिले में सड़क की खस्ता हालत से लोग खासे परेशान हैं. सड़क बनाने को लेकर स्थानीय लोग हल्का विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सड़क की स्थिति अभी तक नहीं बदली है. लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि, ये सड़क कोई आम सड़क नहीं है. ये सड़क कैथल के कई गांवों को जोड़ती है. अब तो सड़क की खराब हालत की वजह से आए दिन हादसे भी हो रहे हैं. लोक निर्माण विभाग और नेता, कोई भी इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. विभाग की तरफ से पिछले दो साल से यही आश्वासन मिल रहा है कि सड़क को दुरुस्त कर दिया जाएगा.

सड़क की खस्ता हालत को लेकर लोग परेशान, देखें वीडियो

कई बार लगा चुके हैं लोग गुहार

यहां के लोग हल्का विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक सीएम विंडो के माध्यम से गुहार लगा चुके हैं परंतु इन लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है. जबकि हरियाणा सरकार का लोक निर्माण विभाग आए दिन जनता को बेहतर सुविधाएं देने का दावा कर रहा है. उन दावों की पोल गुहला चीका की ये सड़क पिछले लगभग 2 सालों से खोल रही है.

लोगों को मिल रहा सिर्फ आश्वासन

गौरतलब है कि गुहला चीका में जेजेपी से विधायक ईश्वर सिंह हैं और लोक निर्माण विभाग का अधिकार क्षेत्र भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास है. ऐसे में इस सड़क का ना बनना जेजेपी विधायक की कार्यशैली पर भी बड़े सवाल खड़ा करता है. लोगों का कहना है कि इस खस्ताहाल सड़क के कारण ही आए दिन हादसे हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कृषि अध्यादेश: पंचकूला में सांसद कमेटी और किसान संगठनों के बीच बैठक जारी

जब बरसात होती है तो ये नहीं पता चलता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है जिस कारण उन्हें भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. पिछले ही दिनों इन गड्ढों के कारण एक बाइक सवार युवक की मौत हुई थी.

व्यक्ति की मौत के बाद भी ना तो स्थानीय प्रशासन ने इस पर कोई संज्ञान लिया ना ही किसी नेता ने. जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग के जेई बलवीर सिंह से बात करना चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.