कैथल: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या के दो मामलों समेत 12 अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अनाज मंडी चौकी प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि कैथल पुलिस ने ऐसे अपराधियों को पकड़ने की मुहिम चला रखी है जो बड़ी वारदात करके फरार चल रहे हैं.
इसी चरण में दो आरोपियों को कैथल पुलिस ने पकड़ा है. इन पर दो हत्याओं समेत 12 मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, चोरी, डकैती, बैंक में लूट और फिरौती मांगने जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. शमशेर सिंह ने बताया कि हमने गुप्त सूचना के आधार पर चंदाना रोड पर नाका लगा रखा था.
आरोपियों के बारे में हमें सूचना पहले ही मिल चुकी थी. जब हमने उनकी गाड़ी को रोका और उनके गाड़ी की तलाशी ली गई तो उनसे 32 बोर का एक अवैध पिस्तौल बरामद हुआ. उनकी मैगजीन में पांच जिंदा कारतूस मिले. पुलिस द्वारा जब जांच के दौरान गाड़ी के अन्य जगहों पर तलाशी की गई तो गाड़ी की अंदर से एक और अन्य 315 बोर का अवैध पिस्तौल मिला.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: युवती ने जीजा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया
पुलिस के मुताबिक इसके अंदर एक मिस हुआ कारतूस लोड था और उनके कब्जे से एक लाख रुपये कैश भी बरामद किए. ये दोनों अंतर राज्य आरोपी हैं. ये दोनों आरोपी दूसरे जिलों से वारदात को अंजाम देकर पंजाब जाने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें बीच में ही गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा.