कैथल: पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत एंटी नारकोटिक सेल द्वारा देर रात गुहला क्षेत्र से एक नशा तस्कर काबू कर लिया गया है. जिसके कब्जे से करीब 25 हजार रुपए का 1.7 किलो गांजा और तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई. पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर: 800 ग्राम चूरा पोस्त के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई बलजीत सिंह की अगुवाई में एएसआई बलराज सिंह की टीम रात्रीकालीन गश्त दौरान गुहला क्षेत्र में मौजूद थी. पुलिस को सहयोगी सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि नशे का धंधा करने वाला एक व्यक्ति खरकां मोड़ गुहला के आसपास मोटरसाइकिल पर घूमकर नशीला पदार्थ बेच रहा है.
पुलिस द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए रेडिंग पार्टी का गठन कर खरकां मोड़ गुहला के पास एक दुकान की आड़ लेकर संदिग्ध की निगरानी शुरु की गई. जहां पर कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर आए संदिगध बलवान सिंह निवासी बलबेहड़ा हाल निवासी हनुमान कालोनी चीका को पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:हांसी: रिमांड के दौरान आरोपी की निशानदेही पर 393 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद
पुलिस सूचना के बाद रात्री करीब 11:30 बजे मौके पर पहुंचे तहसीलदार गुहला प्रदीप कुमार के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी के दौरान आरोपी बलवान की बाइक के साईड में बंधे बैग के अंदर रखे एक पोलिथिन से 1 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुई. थाना गुहला में मामला दर्ज करके आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफतार करके तस्करी में उपयोग आरोपी की हीरो एचएफ डिलैक्स बाइक को जब्त कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:भिवानी: नशा तस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग, 40 लाख का गांजा बरामद