कैथल: हरियाणा सरकार ने गरीबों को प्रति माह राशन बहुत कम कीमत पर देने के लिए योजना चलाई हुई है, लेकिन गुहला चीका में बीपीएल परिवारों को जो राशन दिया जा रहा है. उसकी गुणवत्ता इतनी खराब है कि उसको पशु भी खाने से मना कर दे. जिसके खिलाफ सोमवार को स्थानीय निवासियों ने सरकार और डिपो होल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया.
गुलहा वार्ड 13 के स्थानीय निवासियों ने कहा कि पिछले लगभग तीन महीनों से डिपो में जो राशन के लिए गेहूं आ रही है. वो इतनी खराब है कि उसमें से दूर से ही दुर्गंध आती है. जिससे इंसान के लिए तो आटा बन ही नहीं सकता साथ ही पशु भी उसको खाने से मना कर जाएं. इसीलिए स्थानीय निवासियों में इसके लिए काफी रोष है और उन्होंने सरकार व डिपो होल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया.
उन्होंने कहा कि जो राशन हमें दिया जा रहा है. उसकी गुणवत्ता इतनी खराब है कि अगर उसको इंसान खा ले तो वह बीमार हो जाए. इसलिए वो डिपो के पास ही प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार को अगर बीपीएल परिवारों को राशन देना है तो उसकी गुणवत्ता को सुधारे. क्योंकि हम लोग इंसान हैं जानवर नहीं और ऐसे राशन को खाकर तो हम और हमारे बच्चे बीमार पड़ जाएंगे. सरकार से उन्होंने अपील की है कि इस राशन की जांच कराया जाए और उन्हें अच्छी गुणवत्ता का राशन दिया जाए.
ये भी पढ़ें: घर पर कब्जे के लिए बहू ने सास को बनाया बंधक, खिड़की से गुहार लगा रही बुजुर्ग