ETV Bharat / state

तहसील कार्यालय गुहला में गुल हुई बत्ती तो नदारद हुए कर्मचारी, पूरे दिन परेशान रही जनता - गुहला चीका तहसील कार्यालय बिजली कट

अंत्योदय सरल केंद्र में हल्का गुहला के तमाम गांव से लोग सरकार द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए भारी संख्या में हर रोज पहुंचते हैं. आज सुबह से भी यहां लोगों का जमावड़ा देखने को मिला. जब वहां बैठे लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह से ही यहां सरल केंद्र में लाइट नहीं है.

power cut in guhla tehsil
power cut in guhla tehsil
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 4:54 PM IST

गुहला चीका: गुहला चीका तहसील कार्यालय में बिजली कट जाने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान तहसील कार्यालय के अंत्योदय सरल केंद्र डेस्क भी खाली रहे. लोगों को परेशान देख जब कर्मचारियों से बात करनी चाही तो वह मीडिया के कैमरों के सामने आने से मना कर गए. वहीं नायब तहसीलदार मोबाइल की टॉर्च में काम करते हुए नजर जरूर आए.

बता दें कि अंत्योदय सरल केंद्र में हल्का गुहला के तमाम गांव से लोग सरकार द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए भारी संख्या में हर रोज पहुंचते हैं. आज सुबह से भी यहां लोगों का जमावड़ा देखने को मिला. जब वहां बैठे लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह से ही यहां सरल केंद्र में लाइट नहीं है.

तहसील कार्यालय गुहला में बत्ती गुल हुई तो नदारद हुए कर्मचारी, पूरे दिन जनता रही परेशान.

ये भी पढे़ं: दीपिका हैं व्यापारी, जहां माल बिकता है वहां चली जाती हैं- गृह मंत्री अनिल विज

उन्हें रजिस्ट्री करवाने और अन्य कागजाज को लेकर बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जब इस मामले के बारे में नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह से बात करनी चाही तो वह मीडिया से बदसलूकी करते हुए नजर आए और कैमरे पर आने से मना कर दिया.

इस दौरान नायब तहसीलदार बिना लाइट के ही मोबाइल की रोशनी में काम करने की कोशिश कर रहे थे. बता दें कि तहसील कार्यालय में इनवर्टर की सुविधा नहीं है. हालांकि तहसील कार्यालय में दो बड़े-बड़े जरनेटर मौजूद है लेकिन उनकी हालत भी बेहद खस्ता है.

ये भी पढे़ं: जानें क्यों किसानों को परंपरागत खेती छोड़ सब्जियों की फसल लगानी चाहिए?

गुहला चीका: गुहला चीका तहसील कार्यालय में बिजली कट जाने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान तहसील कार्यालय के अंत्योदय सरल केंद्र डेस्क भी खाली रहे. लोगों को परेशान देख जब कर्मचारियों से बात करनी चाही तो वह मीडिया के कैमरों के सामने आने से मना कर गए. वहीं नायब तहसीलदार मोबाइल की टॉर्च में काम करते हुए नजर जरूर आए.

बता दें कि अंत्योदय सरल केंद्र में हल्का गुहला के तमाम गांव से लोग सरकार द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए भारी संख्या में हर रोज पहुंचते हैं. आज सुबह से भी यहां लोगों का जमावड़ा देखने को मिला. जब वहां बैठे लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह से ही यहां सरल केंद्र में लाइट नहीं है.

तहसील कार्यालय गुहला में बत्ती गुल हुई तो नदारद हुए कर्मचारी, पूरे दिन जनता रही परेशान.

ये भी पढे़ं: दीपिका हैं व्यापारी, जहां माल बिकता है वहां चली जाती हैं- गृह मंत्री अनिल विज

उन्हें रजिस्ट्री करवाने और अन्य कागजाज को लेकर बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जब इस मामले के बारे में नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह से बात करनी चाही तो वह मीडिया से बदसलूकी करते हुए नजर आए और कैमरे पर आने से मना कर दिया.

इस दौरान नायब तहसीलदार बिना लाइट के ही मोबाइल की रोशनी में काम करने की कोशिश कर रहे थे. बता दें कि तहसील कार्यालय में इनवर्टर की सुविधा नहीं है. हालांकि तहसील कार्यालय में दो बड़े-बड़े जरनेटर मौजूद है लेकिन उनकी हालत भी बेहद खस्ता है.

ये भी पढे़ं: जानें क्यों किसानों को परंपरागत खेती छोड़ सब्जियों की फसल लगानी चाहिए?

Intro:गुहला तहसील कार्यालय में बत्ती गुल ।

अधिकारी व कर्मचारी लाइट ना होने की वजह से नहीं थे अपनी कुर्सियों पर ।

मोबाइल फोन की रौशनी में नायब तहसीलदार कर रहे थे काम।

गुहला चीका
गुहला तहसील कार्यालय में बिजली की बत्ती गुल होने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा । इस दौरान तहसील कार्यालय के अंत्योदय सरल केंद्र जहां सरकार द्वारा तमाम सुविधाएं जनता को प्रदान करने हेतु डेस्क लगाए गए थे लेकिन वह डेस्क खाली रहे मौके पर जब वहां के कर्मचारियों से बात करनी चाहिए तो वह मीडिया के कैमरों के सामने आने से मना कर गए लेकिन मीडिया के कैमरों से बच नहीं पाए मोबाइल की टॉर्च में काम करते हुए कैमरों में नायब तहसीलदार की फोटो कैद हो गई आपको बता दें अंत्योदय सरल केंद्र में हल्का गुहला की तमाम गांव से लोग सरकार द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए भारी संख्या में हर रोज लोग पहुंचते हैं लेकिन आज सुबह से ही यहां लोगों का जमावड़ा देखने को मिला जब वहां बैठे लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह से ही यहां सरल केंद्र में लाइट नहीं है और उन्हें बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है रजिस्ट्री करवाने व अन्य कागजात करवाने को लेकर । जब इस मामले के बारे में नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह से बात करनी चाहिए तो वह मीडिया से बदसलूकी करते हुए नजर आए और कैमरे पर आने से मना कर दिया आपको बता दें कि तहसील कार्यालय में ना तो इनवर्टर कि सुविधा है और ना ही जरनैटर की सुविधा है इस दौरान नायब तहसीलदार बिना लाइट के ही मोबाइल की रोशनी में काम करने की कोशिश कर रहे थे जबकि मीडिया को उसके पीएम द्वारा अंदर आने की मनाही कर दी गई थी हालांकि तहसील कार्यालय में दो बड़े-बड़े जरनैटर मौजूद है जिनकी हालात बेहद खस्ता है और सिर्फ दिखावे के लिए । बहर हाल देखना यह होगा मीडिया के प्रति इस तरह के अधिकारियों का रवैया बेहद खराब है और आखिरकर सरकार इस तरह के अधिकारियों पर कब तक लगाम लगाएगी क्या इसी तरह से संविधान के चौथे स्तंभ को यातनाएं झेलनी पड़ेगी ।
Body:तहसील कार्यालय में मौजूद जरनैटर भी खस्ता हालत मेंConclusion:Hr_gck_01a_tesil guhla me btti gul _V&B_hrc10017
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.