गुहला चीका: गुहला चीका तहसील कार्यालय में बिजली कट जाने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान तहसील कार्यालय के अंत्योदय सरल केंद्र डेस्क भी खाली रहे. लोगों को परेशान देख जब कर्मचारियों से बात करनी चाही तो वह मीडिया के कैमरों के सामने आने से मना कर गए. वहीं नायब तहसीलदार मोबाइल की टॉर्च में काम करते हुए नजर जरूर आए.
बता दें कि अंत्योदय सरल केंद्र में हल्का गुहला के तमाम गांव से लोग सरकार द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए भारी संख्या में हर रोज पहुंचते हैं. आज सुबह से भी यहां लोगों का जमावड़ा देखने को मिला. जब वहां बैठे लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह से ही यहां सरल केंद्र में लाइट नहीं है.
ये भी पढे़ं: दीपिका हैं व्यापारी, जहां माल बिकता है वहां चली जाती हैं- गृह मंत्री अनिल विज
उन्हें रजिस्ट्री करवाने और अन्य कागजाज को लेकर बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जब इस मामले के बारे में नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह से बात करनी चाही तो वह मीडिया से बदसलूकी करते हुए नजर आए और कैमरे पर आने से मना कर दिया.
इस दौरान नायब तहसीलदार बिना लाइट के ही मोबाइल की रोशनी में काम करने की कोशिश कर रहे थे. बता दें कि तहसील कार्यालय में इनवर्टर की सुविधा नहीं है. हालांकि तहसील कार्यालय में दो बड़े-बड़े जरनेटर मौजूद है लेकिन उनकी हालत भी बेहद खस्ता है.
ये भी पढे़ं: जानें क्यों किसानों को परंपरागत खेती छोड़ सब्जियों की फसल लगानी चाहिए?