चंडीगढ़ : हरियाणा में पहले बड़े प्रशासनिक फेरबदल के बाद अब पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल कर दिया गया है. कुल 82 डीएसपी के तबादले कर दिए गए हैं.
हरियाणा पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल : हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार ने एक ही दिन में प्रशासनिक और पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल कर डाला है. पहले 47 एचसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए. फिर पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए 82 डीएसपी के तबादले कर दिए गए हैं.
रोहतक डीएसपी बने दलीप सिंह : शक्ति सिंह को अंबाला का नया डीएसपी बनाया गया है. वहीं दलीप सिंह को रोहतक का डीएसपी बनाया गया है. इसके अलावा सूरज चावला को नायाणगढ़ का डीएसपी बनाया गया है. वहीं विक्रम नेहरा को एसीपी पंचकूला बनाया गया है. वहीं सुरेंद्र सिंह को डीएसपी पलवल बनाया गया है. इसके अलावा अनिल कुमार को भी डीएसपी पलवल बनाया गया है. इसके अलावा कुरुक्षेत्र में तैनात निर्मल सिंह को पिहोवा का डीएसपी बनाया गया है. वहीं मनोज कुमार को भी डीएसपी पलवल बनाया गया है.
कुरुक्षेत्र के डीएसपी बने रोहतास कुमार : इसके अलावा कैथल में तैनात रोहतास कुमार को कुरुक्षेत्र का डीएसपी बनाया गया है. वहीं चंडीगढ़ के दिनेश कुमार को एसीपी पंचकूला बनाया गया है. वहीं अंबाला के संजय कुमार को जींद के उचाना का डीएसपी बनाया गया है. वहीं सीआईडी में तैनात विक्रमजीत सिंह को करनाल का डीएसपी बनाया गया है. इसके अलावा डबवाली के किशोरी लाल को डीएसपी हिसार बनाया गया है. वहीं अंबाला में तैनात नर सिंह को डीएसपी फतेहाबाद बनाया गया है. वहीं महावीर सिंह को डीएसपी सिरसा बनाया गया है.
यहां देखिए पूरी लिस्ट -
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 47 HCS अधिकारियों के तबादले, शालिनी चेतल बनी हिसार नगर निगम की जॉइंट कमिश्नर
ये भी पढ़ें : सातवें आसमान पर पहुंचा "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तमाशा बना रखा है, अफसर सस्पेंड, देखिए पूरा वीडियो
ये भी पढ़ें : रैपर बादशाह ने गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को नकारा, बोले - थार तो है भी नहीं मेरे पास...