कैथल: इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला (OP Chautala Former CM Haryana) ने कैथल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान ओपी चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव के नतीजे के बाद बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूट जाएगा. अब लोगों को तीन साल इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जनता की आवाज परमात्मा की आवाज होती है. ओपी चौटाला ने कहा कि अब मैं ऐलनाबाद चुनाव से फ्री हो चुका हूं और दीपावली भी मना ली है.
ओपी चौटाला (OP Chautala Former CM Haryana) ने कहा कि इसके बाद अब मैं सब काम छोड़कर दिल्ली जाऊंगा और वहां विपक्ष के एक एक नेता से बात करूंगा. सभी से राय मशविरा करके शीघ्र ही तीसरे मोर्चा का गठन (Third Front Formation in Haryana) करेंगे. वैसे भी लोग कांग्रेस और भाजपा से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे के बाद देश में परिवर्तन होगा. उन्होंने कहा कि लोगों के विरोध के चलते सरकार को तेल के भाव में कटौती तो करनी पड़
ये भी पढ़ें- इनेलो सुप्रीमो का बड़ा बयान, बोले- 'किसानों ने कहा तो दोबारा इस्तीफा देंगे अभय चौटाला'
उन्होंने कहा कि इसमें सरकार का दोहरा चरित्र है कि आम आदमी के प्रयोग का डीजल पेट्रोल के दाम तो अधिक कर दिए और जहाज का तेज जोकि अमीर लोग प्रयोग करते हैं वो सस्ता कर दिया. एक सवाल के जबाव में चौटाला ने कहा कि अभय चौटाला ने पहले इस्तीफा देने की बात कही थी तो इस्तीफा दिया भी था. अभय चौटाला कभी झूठा बयान नहीं देता है. उन्होंने कहा कि जब देश का किसान खुशहाल होगा तो ही देश मालामाल होगा. बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा के विवादित बयान पर ओपी चौटाला ने कहा कि सांसद की तो छोड़िए बीजेपी के तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी लोगों को लट्ठ उठाने की बात कहते हैं.