ETV Bharat / state

देवीलाल को दादा मानने वाले लोग अब गौतम को दादा कहते हैं: ओपी चौटाला - op chautala dushyant chautala

जो लोग चौधरी देवीलाल को दादा मानते थे, वो अब गौतम को दादा मानते हैं और ये गौतम भी अब उनसे भाग गया है. ये बात इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने कही.

op chautala big statement on dushyant chautala
op chautala big statement on dushyant chautala
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 10:15 PM IST

कैथल: इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग चौधरी देवीलाल को दादा मानते थे, वो अब गौतम को दादा मानते हैं और ये गौतम भी अब उनसे भाग गया है. बता दें कि यहां ओमप्रकाश चौटाला राम कुमार गौतम की बात कर रहे थे, जो दुष्यंत चौटाला के विरोध में आए दिन बयान दिया करते हैं.

जब मीडिया ने उनसे पूछा कि मंडियों में किसान कह रहा है कि दुष्यंत चौटाला में देवीलाल की जो तस्वीर नजर आती थी, अब वो नजर नहीं आ रही है. इस पर ओमप्रकाश चौटाला ने चुटकी ली.

'देवीलाल को दादा मानने वाले लोग अब गौतम को दादा कहते हैं'

'कृषि कानूनों से देश बर्बाद हो जाएगा'

ओपी चौटाला ने कहा कि पूरा देश तीन कानूनों से बर्बाद हो जाएगा. केवल किसान ही नहीं, इस राज में किसान, कमेरा वर्ग, व्यापारी, कर्मचारी, कारखानेदार, मजदूरों का बुरा हाल है. ये तो चोरों का एक गिरोह है, जो लोगों को लूट कर खा रहा है. इन्हें लोगों से कोई प्यार नहीं है.

ओपी चौटाला ने कहा कि तीन कानूनों से देश बर्बाद हो जाएगा. हमारा देश कृषि प्रधान देश है. देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर टिकी हुई है. किसान खुशहाल है तो देश मालामाल है. उन्होंने कहा कि किसान बदहाल है तो देश का बुरा हाल है.

'अब इनेलो मजबूत हो रही है'

मंडियों में भाजपा के साथ-साथ जजपा के विरोध के सवाल पर चौटाला ने कहा कि ये सवाल जेजेपी वालों से पूछो. जिन्होंने कहा था कि वो किसानों की सुनेंगे. वे क्यों नहीं निभा रहे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में लोग अब सभी पार्टियों के राज की तुलना कर चुके हैं और इनेलो की नीतियों को याद कर रहे हैं. जिस कारण इनेलो मजबूत हो रही है.

ये भी पढे़ं- बरोदा उपचुनाव में जेजेपी-बीजेपी का संयुक्त कैंडिडेट लड़ेगा चुनाव- ओपी धनखड़

कैथल: इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग चौधरी देवीलाल को दादा मानते थे, वो अब गौतम को दादा मानते हैं और ये गौतम भी अब उनसे भाग गया है. बता दें कि यहां ओमप्रकाश चौटाला राम कुमार गौतम की बात कर रहे थे, जो दुष्यंत चौटाला के विरोध में आए दिन बयान दिया करते हैं.

जब मीडिया ने उनसे पूछा कि मंडियों में किसान कह रहा है कि दुष्यंत चौटाला में देवीलाल की जो तस्वीर नजर आती थी, अब वो नजर नहीं आ रही है. इस पर ओमप्रकाश चौटाला ने चुटकी ली.

'देवीलाल को दादा मानने वाले लोग अब गौतम को दादा कहते हैं'

'कृषि कानूनों से देश बर्बाद हो जाएगा'

ओपी चौटाला ने कहा कि पूरा देश तीन कानूनों से बर्बाद हो जाएगा. केवल किसान ही नहीं, इस राज में किसान, कमेरा वर्ग, व्यापारी, कर्मचारी, कारखानेदार, मजदूरों का बुरा हाल है. ये तो चोरों का एक गिरोह है, जो लोगों को लूट कर खा रहा है. इन्हें लोगों से कोई प्यार नहीं है.

ओपी चौटाला ने कहा कि तीन कानूनों से देश बर्बाद हो जाएगा. हमारा देश कृषि प्रधान देश है. देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर टिकी हुई है. किसान खुशहाल है तो देश मालामाल है. उन्होंने कहा कि किसान बदहाल है तो देश का बुरा हाल है.

'अब इनेलो मजबूत हो रही है'

मंडियों में भाजपा के साथ-साथ जजपा के विरोध के सवाल पर चौटाला ने कहा कि ये सवाल जेजेपी वालों से पूछो. जिन्होंने कहा था कि वो किसानों की सुनेंगे. वे क्यों नहीं निभा रहे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में लोग अब सभी पार्टियों के राज की तुलना कर चुके हैं और इनेलो की नीतियों को याद कर रहे हैं. जिस कारण इनेलो मजबूत हो रही है.

ये भी पढे़ं- बरोदा उपचुनाव में जेजेपी-बीजेपी का संयुक्त कैंडिडेट लड़ेगा चुनाव- ओपी धनखड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.