कैथल: प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. ताजा मामला कैथल से सामने आया है. बताया जा रहा है कि कैथल में दो शातिर बदमाश एटीएम बदलकर लोगों के खाते से रुपये निकाल लेते थे. वो ऐसे लोगों को अपनी शिकार बनाते थे. जिन्हें एटीएम चलाना नहीं आता था. वहीं इन दोनों शातिर बदमाशों को कैथल पुलिस ने पकड़ लिया है.
साइबर सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि उनके पास 2 साल पहले एटीएम ठगी का मामला सामने आया था. जिसमें एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर 40 हजार रुपये निकाल लिए गए थे. मामला 2 साल पहले कैथल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया था. जिसमें एटीएम चलाने वाले व्यक्ति को एटीएम चलाना नहीं आता था.
साइबर सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि 2 साल पहले हुई ठगी के मामले में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को हांसी से पकड़ा है. बदमाशों के पास से 20 हजार रुपये रिकवर किए गए हैं. इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि बदमाश ने रिमांड के दौरान अन्य वारदातों को भी कबूला है. उन्होंने बताया कि बदमाश का एक अन्य साथी को हांसी से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़िए: ना खाना, ना पानी, मीलों का पैदल सफर, ये तस्वीरें देख पत्थर दिल भी पसीज जाएगा
इंस्पेक्टर नवीन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति एटीएम चलाना नहीं जानता है तो वो किसी अनजान व्यक्ति के सामने एटीएम का प्रयोग ना करें और ना ही उससे सहायता मांगे. क्योंकि एटीएम क्लोन करके और एटीएम बदलकर पैसे निकालने की घटनाएं बहुत ज्यादा सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि एटीएम का उपयोग करते समय उसके पासवर्ड को गुप्त रखें. किसी अन्य व्यक्ति को अगर उसका पता लग जाता है तो उसके द्वारा भी वो रुपये निकाल सकता है.