कैथल: महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रशासन को कोरोना वायरस का कोई भय नहीं है. विश्वविद्यालय में सरकार के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. विश्वविद्यालय ने 75 टीचिंग/नॉन-टीचिंग पदों की भर्तियां निकाली हुई हैं जिनको लेकर परिसर में भीड़ जमा थी और फॉर्म लिए जा रहे थे.
नहीं पोस्टपोंड हुई फॉर्म जमा करने की तारीख
एक तरफ सरकार ने 10 वी/12 वीं तक कि परीक्षाएं रद्द करवा दी हैं तो दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी प्रशासन फॉर्म की डेट तक को पोस्टपोंड नहीं कर सकता और ना ही फॉर्म ऑनलाइन लिया जा सकता.
फॉर्म जमा करवाने आए हितेश का कहना है कि ये गलत है. इनको डेट पोस्टपोंड करनी चाहिए थी या फिर फॉर्म ऑनलाइन लिए जाने चाहिए थे. आवेदक जहां और और जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस का खतरा बना रहता है. जब इस विषय मे यूनिवर्सिटी के वीसी श्रेयांस द्विवेदी से बात करनी चाही तो मीटिंग का बहाना बनाकर मीडिया से दूरी बना ली.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर योजनाकार विभाग ने 5 अवैध कॉलोनियों पर चलाया पीला पंजा
सरकार ने के कड़े निमय
बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे के चलते हरियाणा सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया है. भीड़भाड़ वाली जगह हैं वहां भी भीड़ जमा नहीं होने दी जा रही. यहां तक कि मंदिरों में भी भीड़ जमा ना होने के आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि कोरोना वायरस ना फैले. सरकार ने प्रदेश में एक स्थान पर 20 ज्यादा लो एक स्थान पर इकट्ठे नहीं हो सकते.