कैथल: हरियाणा के कैथल (Kaithal) में गुरुवार को मंडी के आढ़तियों ने शहर के व्यापारियों, समाजिक संस्थाओं और ग्रामीणों ने मिलकर रोष मार्च निकाला. भारी संख्या में लोग कैथल के पिहोवा चौक पर इकट्ठा हुए और वहां से रोष मार्च निकालते हुए कैथल के लघु सचिवालय पहुंचे. सचिवालय में कैथल के एसपी लोकेंद्र सिंह और उपायुक्त प्रदीप दहिया से पब्लिक के बीच में बातचीत हुई और मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांग का ज्ञापन दोनों अधिकारियों को सौंपा.
प्रदर्शन में आए लोगों का कहना है कि आज कैथल में हुए दोहरे हत्याकांड (Double Murder in Kaithal) को हुए 6 दिन हो गए हैं. अपराधी की पहचान भी हो गई है, लेकिन आज भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस बात से पूरे शहर के लोग नाराज हैं. प्रशासन और सरकार से मांग है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाए और सलाखों के पीछे भेजा जाए, नहीं तो लोगों का गुस्सा उग्र रूप भी ले सकता है.