कैथल: अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस (international yoga day) के अवसर पर चलाए गए मेगा टीका उत्सव के दौरान सोमवार को बीजेपी सांसद नायब सैनी कैथल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के अयोध्या में जमीन घोटाले को लेकर उठाए गए सवालों को लेकर पलटवार किया. सैनी ने कहा कि सुरजेवाला अयोध्या में जमीन घोटाले की बात कर रहे हैं. ये अपने समय में राम मंदिर तो बनवा नहीं सके और अब इसका विरोध कर रहे हैं.
सांसद नायब सैनी ने आगे कहा कि ये लोग विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इन्होंने अपने समय में हर तरह के घोटाले किए हैं. अब इनके नीचे से कुर्सी चली गई है इसलिए अब तिलमिला रहे हैं, जैसे मछली को पानी से बाहर निकाल देते हैं और वह तिलमिलाती है. इस तरीके से अब सुरजेवाला और पूरे कांग्रेसी तिलमिला रहे हैं कि उनको भ्रष्टाचार करने के लिए कुछ नहीं मिल रहा.
ये भी पढ़ें- International Yoga Day: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया योगाभ्यास, लोगों से हर रोज़ योग करने की अपील
बता दें कि, रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को कहा था कि राम मंदिर की जमीन खरीद में 79 दिनों में 1250 प्रतिशत बढ़ोत्तरी से साफ है कि हेराफेरी व महापाप हुआ है. इसमें भाजपा नेता शामिल हैं. सुरजेवाला ने दावा किया कि इस सनसनीखेज खुलासे से मंदिर की जमीन खरीदने में करोड़ों का घोटाला जगजाहिर हुआ. सुरजेवाला ने भाजापा नेताओं पर घोटाला करने का आरोप लगाते हुए सरकार से कई सवाल पूछे थे. इसी पर सांसद नायब सैनी ने पलटवार किया है.
वहीं सांसद नायब सैनी ने योग दिवस को लेकर कहा कि योग एक ऐसी पदृति है जिसमें ऋषि मुनियों के समय में आदमियों को ठीक करने का काम किया है. वहीं इसी अवसर पर आज पूरे भारत में 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के लिए मेगा वैक्सीनेशन डे मनाया जा रहा है. जिसमें हरियाणा में भी ढाई लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन में गुरुग्राम नया रिकॉर्ड बनाने के रास्ते पर, अब तक 50 हजार लोगों को लगाई वैक्सीन