ETV Bharat / state

कैथल: सफाई कर्मचारी ने कचरा उठाने वाली रेहड़ी में फेंके गए कचरे को दोबारा उठवाया - कैथल ताजा समाचार

चीका नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-4 से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सफाई कर्मचारी एक महिला से गाड़ी में फेंका गया कचरा दोबारा उठवाता है.

nagar palika workers refuse to take garbage in kaithal
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 12:00 AM IST

कैथल: चीका नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-4 में एक सफाई कर्मचारी द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. जिससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सफाई कर्मचारी एक महिला से गाड़ी में फेंका गया कचरा दोबारा उठवाता है.

महिला से वापस कूड़ा उठवाया

वापस कचरा उठाने वाली महिला ने बताया कि सुबह जब शमशेर नामक सफाई कर्मचारी उनके वार्ड में कूड़ा उठाने के लिए आया तो उन्होंने अपने घर में पड़ा कुछ कूड़ा उसके कूड़े की रेहड़ी में डाल दिया. शमशेर सिंह ने उन्हें तुरंत ये कूड़ा वापस उठाने के लिए कहा और कहने लगा और कहा कि अगर तुम यह कूड़ा वापस नहीं उठाओगे तो मैं तुम्हारे घर के सामने सारा कूड़ा डाल दूंगा. जिसके बाद मुझे कुड़ा वापस उठाना पड़ा.

कचरा उठाने वाली रेहड़ी में फेंके गए कचरे को दोबारा उठवाया, देखें वीडियो

नगर पालिका सचिव ने क्या कहा ?

वायरल हुए वीडियो के बारे में जब मोबाइल फोन के माध्यम से इस बावत जब सचिव नगर पालिका सुशील भूक्कल से बात की गई तो वो पत्रकार को धमकी भरे लफ्जों में बोले और उन्हें सवाल ना पूछने की बात कही यहां तक कि पत्रकार पर वीडियो बनाने को लेकर भी सवाल उठाए गए और बाद में सचिव नगर पालिका चीका सुशील कुमार ने बकवास ना करने की बात कहते हुए फोन काट दिया.

इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की नगर पालिका चीका के सचिव शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर कितने चिंतित हैं जो एक कर्मचारी द्वारा की गई गलती को छुपाते हुए अपने कर्मचारी को समझाने की बजाय पत्रकार को उसकी जिम्मेदारियां समझाने में लगे.

ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब सरकार द्वारा सभी विभागों को हिदायतें दी गई हैं की सफाई व्यवस्था को सर्वोपरि माना जाए ताकि सफाई व्यवस्था से किसी के स्वास्थ्य को हानि न पहुंचे लेकिन अधिकारियों के इस तरह के कड़े रवैया और सरकार के नियमों के उल्लंघन करना कितने हद तक जायज है क्या हरियाणा सरकार ऐसे कर्मचारी और अधिकारियों पर कार्रवाई करेगी या नहीं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में निर्मम हत्या, पहले शराब पिलाई फिर तेजधार हथियार से हत्या कर कुत्ते से नुचवाया

कैथल: चीका नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-4 में एक सफाई कर्मचारी द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. जिससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सफाई कर्मचारी एक महिला से गाड़ी में फेंका गया कचरा दोबारा उठवाता है.

महिला से वापस कूड़ा उठवाया

वापस कचरा उठाने वाली महिला ने बताया कि सुबह जब शमशेर नामक सफाई कर्मचारी उनके वार्ड में कूड़ा उठाने के लिए आया तो उन्होंने अपने घर में पड़ा कुछ कूड़ा उसके कूड़े की रेहड़ी में डाल दिया. शमशेर सिंह ने उन्हें तुरंत ये कूड़ा वापस उठाने के लिए कहा और कहने लगा और कहा कि अगर तुम यह कूड़ा वापस नहीं उठाओगे तो मैं तुम्हारे घर के सामने सारा कूड़ा डाल दूंगा. जिसके बाद मुझे कुड़ा वापस उठाना पड़ा.

कचरा उठाने वाली रेहड़ी में फेंके गए कचरे को दोबारा उठवाया, देखें वीडियो

नगर पालिका सचिव ने क्या कहा ?

वायरल हुए वीडियो के बारे में जब मोबाइल फोन के माध्यम से इस बावत जब सचिव नगर पालिका सुशील भूक्कल से बात की गई तो वो पत्रकार को धमकी भरे लफ्जों में बोले और उन्हें सवाल ना पूछने की बात कही यहां तक कि पत्रकार पर वीडियो बनाने को लेकर भी सवाल उठाए गए और बाद में सचिव नगर पालिका चीका सुशील कुमार ने बकवास ना करने की बात कहते हुए फोन काट दिया.

इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की नगर पालिका चीका के सचिव शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर कितने चिंतित हैं जो एक कर्मचारी द्वारा की गई गलती को छुपाते हुए अपने कर्मचारी को समझाने की बजाय पत्रकार को उसकी जिम्मेदारियां समझाने में लगे.

ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब सरकार द्वारा सभी विभागों को हिदायतें दी गई हैं की सफाई व्यवस्था को सर्वोपरि माना जाए ताकि सफाई व्यवस्था से किसी के स्वास्थ्य को हानि न पहुंचे लेकिन अधिकारियों के इस तरह के कड़े रवैया और सरकार के नियमों के उल्लंघन करना कितने हद तक जायज है क्या हरियाणा सरकार ऐसे कर्मचारी और अधिकारियों पर कार्रवाई करेगी या नहीं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में निर्मम हत्या, पहले शराब पिलाई फिर तेजधार हथियार से हत्या कर कुत्ते से नुचवाया

Intro:नपा चीका के सफाई कर्मचारी का कारनामा , कचरा उठाने वाली रेहड़ी में फेंके गए कचरे को दोबारा उठवाया ।

कर्मचारी ने महिला को रेहड़ी का कचरा घर के सामने गिराने की दी धमकी ।
नपा सचिव ने पत्रकार के साथ कि बदसलूकी  , कचरा उठवाते कर्मचारी का वीडियो वॉयरल 
गुहला चीका कैथल 
एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्वच्छ भारत अभियान  व स्वच्छ  शहर की बात को बड़े-बड़े स्लोगनों  के बोर्ड  शहर के कोने कोने पर  लगा रहे हैं  धरातल पर उसकी  क्या सच्चाई है  इसका ताजा मामला  चीका नगर पालिका  क्षेत्र  का आया है  जिसमें  वार्ड नंबर-4 में एक सफाई कर्मचारी द्वारा महिलाओं के साथ  अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है।जब मीडिया द्वारा  वायरल हुए वीडियो के बारे में भजन कौर व मंतारी देवी से बात की गई  तो उनका आरोप है कि  सुबह जब शमशेर नामक सफाई कर्मचारी उनके वार्ड में कूड़ा उठाने के लिए आया तो उन्होंने अपने घर में पड़ा कुछ कूड़ा उसके कूड़े की रेहड़ी में डाल दिया। शमशेर सिंह ने उन्हें तुरंत यह कूड़ा वापिस उठाने के लिए कहा। और कहने लगा  कि अगर तुम यह कूड़ा वापस नहीं उठाओगे तो मैं तुम्हारे घर के सामने  सारा कूड़ा डाल दूंगा  उक्त  महिला मंतारी देवी   का आरोप है कि ये रेहड़ी कूड़ा उठाने वाली ही थी और मैने इसलिए इसमें कूड़ा डाला है, जबकि शमशेर सिंह कर्मचारी का कहना है कि कूड़े के लिए अलग से घर-घर आने वाली वैन लगा रखी है। सभी को कूड़ा उसी में डालना चाहिए। वायरल हुए वीडियो  के बारे में  जब मोबाइल फोन के माध्यम से इस बावत जब सचिव नगरपालिका सुशील भूक्कल से बात की गई  वह पत्रकार को धमकी भरे लफ्जों में बोले और उन्हें सवाल ना पूछने की बात कही यहां तक कि पत्रकार पर वीडियो बनाने को लेकर भी सवाल उठाए गई और बाद में सचिव नगर पालिका चीका सुशील कुमार ने बकवास ने करने की बात कहते हुए फोन काट दिया l इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की नगर पालिका चीका के सचिव शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर कितने चिंतित हैं जो एक कर्मचारी द्वारा की गई गलती को छुपाते हुए अपने कर्मचारी को समझाने की बजाय पत्रकार को उसकी जिम्मेदारियां समझाने में लग गया और अपने कर्मचारी का पक्षपात करते हुए नजर आया ऐसे में यह कर्मचारी पत्रकार पर एक अपनी पावर का रोड झाड़ते हुए पत्रकार को धमकियां देने लगा । ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब सरकार द्वारा सभी विभागों को हिदायतें दी गई हैं की सफाई व्यवस्था को सर्वोपरि माना जाए ताकि सफाई व्यवस्था से किसी के स्वास्थ्य को हानि न पहुंचे लेकिन अधिकारियों के इस तरह के कड़े रवैया और सरकार के नियमों के उल्लंघन करना कितने हद तक जायज है क्या हरियाणा सरकार ऐसे कर्मचारी और अधिकारियों पर कार्रवाई करेगी या फिर इसी तरह से संविधान के चौथे स्तंभ को जो मीडिया के रूप में पब्लिक और प्रशासन के बीच एक सेतु का काम करता है आखिरकर कब तक  पत्रकारों को  इस तरह के अधिकारियों का रूआब झेलना पड़ेगा  । बहर हाल देखना यह होगा क्या जिला प्रशासन या हरियाणा सरकार ऐसे अधिकारी पर कब तक लगाम लगाएगा।

नगरपालिका चीका सचिव शुशील कुमार का मोबाईल नबर --9416666088 Body:npa .karmchari ka karnamaConclusion:hr_gck_01_b1_v1_krmchri ka karnama_hrc10017
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.