कैथल: चीका नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-4 में एक सफाई कर्मचारी द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. जिससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सफाई कर्मचारी एक महिला से गाड़ी में फेंका गया कचरा दोबारा उठवाता है.
महिला से वापस कूड़ा उठवाया
वापस कचरा उठाने वाली महिला ने बताया कि सुबह जब शमशेर नामक सफाई कर्मचारी उनके वार्ड में कूड़ा उठाने के लिए आया तो उन्होंने अपने घर में पड़ा कुछ कूड़ा उसके कूड़े की रेहड़ी में डाल दिया. शमशेर सिंह ने उन्हें तुरंत ये कूड़ा वापस उठाने के लिए कहा और कहने लगा और कहा कि अगर तुम यह कूड़ा वापस नहीं उठाओगे तो मैं तुम्हारे घर के सामने सारा कूड़ा डाल दूंगा. जिसके बाद मुझे कुड़ा वापस उठाना पड़ा.
नगर पालिका सचिव ने क्या कहा ?
वायरल हुए वीडियो के बारे में जब मोबाइल फोन के माध्यम से इस बावत जब सचिव नगर पालिका सुशील भूक्कल से बात की गई तो वो पत्रकार को धमकी भरे लफ्जों में बोले और उन्हें सवाल ना पूछने की बात कही यहां तक कि पत्रकार पर वीडियो बनाने को लेकर भी सवाल उठाए गए और बाद में सचिव नगर पालिका चीका सुशील कुमार ने बकवास ना करने की बात कहते हुए फोन काट दिया.
इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की नगर पालिका चीका के सचिव शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर कितने चिंतित हैं जो एक कर्मचारी द्वारा की गई गलती को छुपाते हुए अपने कर्मचारी को समझाने की बजाय पत्रकार को उसकी जिम्मेदारियां समझाने में लगे.
ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब सरकार द्वारा सभी विभागों को हिदायतें दी गई हैं की सफाई व्यवस्था को सर्वोपरि माना जाए ताकि सफाई व्यवस्था से किसी के स्वास्थ्य को हानि न पहुंचे लेकिन अधिकारियों के इस तरह के कड़े रवैया और सरकार के नियमों के उल्लंघन करना कितने हद तक जायज है क्या हरियाणा सरकार ऐसे कर्मचारी और अधिकारियों पर कार्रवाई करेगी या नहीं.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में निर्मम हत्या, पहले शराब पिलाई फिर तेजधार हथियार से हत्या कर कुत्ते से नुचवाया