ETV Bharat / state

कैथल: शराब नहीं दी तो ठेके के कारिंदे को मारी गोली, हत्या के आरोप में 4 पर मामला दर्ज - ईटीवी भारत

कैथल के कलायत क्षेत्र में एक ठेके पर कार्यरत कारिंदे की हत्या कर दी गई. हत्या का कारण बनी शराब. मामला ये रहा कि कुछ युवकों ने ठेके पर जाकर फ्री में शराब मांगी और मना करने पर कारिंदे पर रात में गोलियां चला दी.

कारिंदे को मारी गोली
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 9:04 PM IST

कैथल: कलायत हलके के गांव कुराड़ स्थित शराब के ठेके पर काम करने वाले कारिंदे की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि ठेके पर काम करने वाले पवन कुमार शर्मा से दोपहर को कुछ युवकों ने फ्री में शराब की 2 बोतलें मांगी थी, जिसे पवन कुमार ने देने से मना कर दिया.

बाद में शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे कुछ युवक एक गाड़ी में आए और उन्होंने आते ही पवन कुमार की छाती में गोली मार दी. एक गोली पवन कुमार के पैर में लगी. गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही कैथल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

क्लिक कर देखें वीडियो

वहीं घायल अवस्था में पवन कुमार को कैथल के सिग्नस अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कलायत एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि हमने मृतक के भतीजे असन की शिकायत पर हैप्पी ऊर्फ कांशी, विक्की निवासी गांव अलेवा (जींद) और अन्य युवकों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कैथल: कलायत हलके के गांव कुराड़ स्थित शराब के ठेके पर काम करने वाले कारिंदे की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि ठेके पर काम करने वाले पवन कुमार शर्मा से दोपहर को कुछ युवकों ने फ्री में शराब की 2 बोतलें मांगी थी, जिसे पवन कुमार ने देने से मना कर दिया.

बाद में शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे कुछ युवक एक गाड़ी में आए और उन्होंने आते ही पवन कुमार की छाती में गोली मार दी. एक गोली पवन कुमार के पैर में लगी. गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही कैथल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

क्लिक कर देखें वीडियो

वहीं घायल अवस्था में पवन कुमार को कैथल के सिग्नस अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कलायत एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि हमने मृतक के भतीजे असन की शिकायत पर हैप्पी ऊर्फ कांशी, विक्की निवासी गांव अलेवा (जींद) और अन्य युवकों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:शराब नहीं दी तो ठेेके के कारिंदे को मारी गोली
-हत्या के आरोप में 4 पर मामला दर्जBody: कैथल में कलायत हलके के गांव कुराड़ स्थित शराब ठेके पर काम करने वाले कारिदें की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला 

सामने आया है। बताया गया है कि ठेके पर काम करने वाले पवन कुमार शर्मा से दोपहर को कुछ युवकों ने फ्री में 2 शराब की 

बोतल मांगी थी, जिसे पवन कुमार ने देने से मना कर दिया। बताया गया है कि शुक्रवार रात्रि करीब 9.30 बजे कुछ युवक एक स्क

स्कॉरपियो गाड़ी में आए और उन्होंने आते ही पवन कुमार की छाती में गोली मार दी। एक गोली पवन कुमार के पैर में मारी गई है। 
गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही कैथल सी.आई.ए.-1, सी.आई.ए.-2 व कलायत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जा

जाँच शुरू कर दी। वहीं घायल अवस्था में पवन कुमार को कैथल के सिग्रेस अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन चिकित्सकों 

ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
कलायत एस.एच.ओ. सुरेश कुमार ने बताया कि हमने मृतक के भतीजे असन की शिकायत पर हैप्पी ऊर्फ कांशी व विक्की निवासी 

गांव अलेवा (जींद) व अन्य युवकों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
Conclusion:बाइट- सुरेश कुमार एस.एच.ओ., कलायत
बाइट- अश्वनी कुमार
बाइट-जरनैल सिंह
बाइट-रामनिवास
बाइट-सोमनाथ
बाइट-सुनील
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.