कैथल: गुहला चीका के गांव भागल से शुक्रवार को मिट्टी चोरी करने का मामला सामने आया है. ये मिट्टी गांव भागल घग्गर नदी के पास बसे एक डेरे से चुराई गई. जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी सुखदेव सिंह ने बताया कि वो अपने घर पर अपने परिवार के साथ मौजूद थे. उनके दोनों बेटे किसी काम से शहर में गए थे. मौके का फायदा उठाते हुए वहां पर जोधा सिंह पहुंचा जो कि जेसीबी मशीन और 4 से 5 ट्रैक्टर ट्राली लेकर आय था.
मशीन और ट्रैक्टर ट्राली की आवाज सुनकर सुखदेव सिंह बाहर निकला और उसने देखा कि जोधा सिंह जेसीबी मशीन की सहायता से उनके घर की दीवार के नीचे से गैर कानूनी तरीके से मिट्टी चोरी कर रहा है. जब वे जोधा सिंह को मिट्टी उठाने से रोकने लगे तो जोधा सिंह ने सुखदेव सिंह को धक्का दे दिया.
उन्होंने ये भी कहा कि जब उनके शोर मचाने से अंदर परिवार के बच्चे और महिलाएं बाहर निकली तो उन्होंने भी उसका विरोध किया, लेकिन उक्त व्यक्ति टस से मस न हुआ और लगभग 8 से 10 ट्राली मिट्टी चोरी करके वहां से चला गया. काफी समय बाद जब उसके परिवार के बाकी सदस्य घर पर पहुंचे तो सुखदेव सिंह ने उन्हें आपबीती बताई.
सुखदेव सिंह के बेटों ने सुखदेव सिंह से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए एप्लीकेशन भागल चौकी में दर्ज करवाई. सुखदेव सिंह का आरोप है कि अभी तक भी पुलिस द्वारा किसी तरह की कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई.
वहीं, सुखदेव सिंह के बेटे जसविंदर सिंह ने खनन विभाग के उच्च अधिकारियों को जोधा सिंह के द्वारा गैरकानूनी तरीके से 10 से 15 फीट मिट्टी चोरी करने की शिकायत कुरुक्षेत्र खनन विभाग में दर्ज करवाई है. प्रशासन से उन्होंने कार्रवाई की मांग भी की है.
जब उक्त मामले की फोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए खनन विभाग, कुरुक्षेत्र के कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आज खनन विभाग की टीम गुहला चीका के भागल में कुछ शिकायतों का निपटारा करने पहुंची है. वो उक्त मामले की भी गहनता से जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें- कोरोना के डर से किताबें नहीं खरीद रहे लोग, पब्लिकेशन इंडस्ट्री पर आर्थिक संकट