कैथल: गुहला चीका के विधायक ईश्वर सिंह पर एक स्कूल की जमीन को कब्जाने का आरोप लगा है. ये आरोपी वहीं के एक सामाजिक कार्यकर्ता जगजीत सिंह ने लगाए हैं. गुहला चीका अनाज मंडी का दौरा करने पहुंचे विधायक ईश्वर सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता के बीच तनातनी भी हो गई.
सामाजिक कार्यकर्ता ने विधायक पर बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने के आरोपी लगाए हैं. सामाजिक कार्यकर्ता ने विधायक पर सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. सामाजिक कार्यकर्ता ने विधायक के कार्यकर्ताओं और पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं. विधायक ने सामाजिक कार्यकर्ता के कब्जा करने का सवाल का सही से भी नहीं दिया.
बता दें कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य को लेकर समाजसेवी जगजीत सिंह ने जब गुहला विधायक ईश्वर सिंह से जमीन कब्जे को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायक भड़क उठे. सामाजिक कार्यकर्ता जगजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विधायक ईश्वर सिंह द्वारा चीका के सरकारी स्कूल की जमीन पर सरेआम कब्जा किया जा रहा है.
सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि जब वो सरकारी स्कूल के अंदर हो रही निर्माण कार्य को लेकर वहां पर लगे हुए मजदूरों से पूछने लगे कि ये निर्माण कार्य कौन ठेकेदार करवा रहा है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ये तो गुहला विधायक ईश्वर सिंह करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों के मुद्दे पर किस मोड पर पहुंची बीजेपी-जेजेपी? देखिए रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि मौके पर कोई भी ना तो कोई ठेकेदार था और ना ही कोई अधिकारी मौजूद था. गुहला विधायक ईश्वर सिंह से जब पूछा गया कि यहां पर किस तरह का कब्जा किया जा रहा है तो वो भी संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे पाए और मुझे धमकियां देने लगे. यहां तक कि उनके साथ आए कार्यकर्ताओं व पुलिस प्रशासन ने भी मुझे धक्का देकर पीछे कर दिया गया और मेरे साथ बदसलूकी करने लगे.