कैथल: हरियाणा के कैथल में गुहला उपमंडल के गांव रिवाड जागीर में हैरान कर देने वाली सनसनी खेज वारदात का खुलासा हुआ है. जहां दलित समाज के 14 साल के नाबालिग की निर्मम हत्या कर उसके शव को जंगल में घास और मिट्टी से ढक कर छुपाया गया था. इस मामले में कैथल की सीआईए पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने जब इस वारदात की गुत्थी सुलझाई तो सबके होश उड़ गये. पुलिस ने शातिर आरोपियों को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया. हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने हत्या के इस मामले में जिम्मेदार चार नाबालिगों को ही अभिरक्षा (कस्टडी) में लिया है.
वहीं, इस मामले में कैथल एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि मृतक बच्चा नौंवी कक्षा में पढ़ता था और उसी के स्कूल में पढ़ने वाले उसके चार दोस्तों ने खेलने के बहाने उसे घर से बुलाया और फिर जंगल में ले जाकर नुकीली लकड़ी से उसके चेहरे पर वार कर दिया, जिसकी वजह वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. उसके बाद नाबालिगों ने शव को जंगल में पत्तों वह कबाड़ से ढक कर छिपा दिया था.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग रेवाड़ी की टीम का यूपी में डिकॉय ऑपरेशन, भ्रूण लिंग जांच करने वाले 2 दलाल गिरप्तार
एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि पूछताछ के दौरान नाबालिगों ने कबूल किया है कि वह सभी मृतक सुमित के साथ गांव बलबेड़ा के सरकारी स्कूल में पढ़ते थे. साथ ही मृतक सुमित से पहले आपस में दी हुई गालियों की वजह से रंजिश रखते थे, जो कि 4 फरवरी को सभी सुमित के साथ कबड्डी खेलने के बहाने घर से बुला कर जंगल में ले गए. जहां पर किशोरों ने मृतक का गला दबाकर और नुकीली लकड़ी से मारकर सुमित की हत्या कर दी. इसके बाद मृतक के शव को घास और मिट्टी से दबाने की कोशिश की. इस पूरे मामले की जांच कैथल की सीआईए 2 पुलिस को दी गई थी. जिन्होंने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे से भी पहले मामले को निपटा कर मृतक के चार नाबालिक आरोपियों को कस्टडी में लिया है.
ये भी पढ़ें: अस्थि विसर्जन कर हापुड़ से रोहतक लौट रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराई, 2 लोगों की मौत और 3 घायल