कैथल: हरियाणा में मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद लगभग सभी मंत्री आमजन के बीच में रहने लगे हैं, क्योंकि पिछले कार्यकाल में बीजेपी के ज्यादातर मंत्रियों को जनता नापसंद कर रही थी. यही कारण रहा है कि 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ज्यादातर मंत्री चुनाव हार गए.
बीजेपी के मंत्री अब जनता के बीच दिखते हैं
इसी से सबक लेते हुए नए मंत्रिमंडल के मंत्री अब आमजन के बीच में रहने लगे हैं और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण करने लगे हैं. शुक्रवार को राज्य मंत्री कमलेश डांडा ने अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनी और ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निवारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी का मंथन जारी, कंवरपाल गुर्जर ने हिसार में पदाधिकारियों के साथ की बैठक
'हमारी सरकार सबका विकास कर रही है'
राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि हमारी सरकार का सबका साथ सबका विकास के साथ ही काम कर रही है. हम हर जगह बराबर काम कर रहे हैं. जब राज्यमंत्री कमलेश ढांडा से उनके कलायत हलके के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जबसे मैं विधायक बनी थी उसके बाद मैंने अपनी जनता का धन्यवाद दौरा नहीं किया और मैं धन्यवाद दौरा जरूर करूंगी.
'मेरी प्राथमिकता लोगों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है'
उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान वो आमजन से उनकी समस्याएं भी सुनेंगी. उन्होंने कहा कि जनता जो भी सुझाव देगी उसके आधार पर हम मुख्यमंत्री से उस काम की मांग करेंगे. कमलेश ढांडा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि हर व्यक्ति मूलभूत सुविधाएं पहुंचे. उन्होंने कहा कि सभी की समस्या का निवारण किया जाएगा, चाहे वो बिजली की समस्या हो पानी की समस्या हो या अन्य कोई समस्या हो.