कैथल: रविवार को हरियाणा सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान कमलेश ढांडा ने सुबह 9 बजे नरड़, 10 बजे सेगा, उसके बाद काकोत, सिसमोर एवं साढ़े 3 बजे सिसला गांव पहुंची. उन्होंने गांवों में जनसभा को भी संबोधित किया और लोगों की शिकायतें सुनी.
इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनका हलका कलायत काफी लंबे समय से अनदेखी का शिकार रहा है. इस हलके में विपक्ष का विधायक रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर मेरे हलके को किसी भी तरह की दिक्कत होगी तो वो दिक्कत मुझे होगी.
ये भी पढ़ें- कंबोज को हराने की प्लानिंग का एक और ऑडियो वायरल, पूर्व राज्यमंत्री ने निकाली भड़ास
कमेलश ढांडा ने कहा कि वो पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगी. उन्होंने कहा कि मेरे पति ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे में बखूबी निभाऊंगी. इसके साथ उन्होंने कहा कि मेरे दौरे के दौरान जिस-जिस गांव से भी जनता की समस्या मेरे सामने आएंगी मैं उन समस्याओं को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास भेजूंगी और उन्हें पूरा करने का काम किया जाएगा.