कैथल: कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से पूरे विश्व में आर्थिक मंदी का दौर आ गया है. लॉकडाउन की वजह से व्यापार ठप पड़ चुके हैं. लॉकडाउन का असर साइकिल व्यापारियों पर भी देखने को मिल रहा है.
अगर हम बात करें साइकिल उद्योग की तो लॉकडाउन ने साइकिल उद्योग की भी कमर तोड़ दी है. साइकिल के थोक विक्रेता ने बताया कि वो सालों से साइकिल का व्यापार कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस तरह की मंदी आजतक नहीं देखी. उन्होंने बताया कि गर्मियों के वक्त में सबसे ज्यादा साइकिलें बिका करती थी, लेकिन अब सब चौपट हो चुका है.
साइकिल के थोक विक्रेता ने कहा कि गर्मियों में ना सिर्फ बच्चे बल्कि किसान भी साइकिल खरीदा करते थे, लेकिन लॉकडाउन ने सब तबाह कर दिया. वहीं सरकार से नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार दूसरे उद्योग में हुए नुकसान की बात तो कर रही है, लेकिन साइकिल व्यापार की कोई बात नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में बढ़ेगा लॉकडाउन! सीएम ने तीन जोन में प्रदेश बांट कर समझाया पूरा प्लान
इसके साथ ही उन्होंने सरकार से साइकिल व्यापारियों पर भी ध्यान देने की गुहार लगाई, ताकि वो भी इस आर्थिक मंदी से थोड़ा उभर सकें. उन्होंने कहा कि सरकार दूसरे व्यापारियों की तरह साइकिल व्यापारियों की भी मदद करे.