ETV Bharat / state

कुवैत में हुई पति की मौत, इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही पत्नी

कुवैत काम करने गए व्यक्ति की मौत के मामले में मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि जहां भी वे शिकायत देने जाते हैं, वहां पहले ही आरोपी पहुंच जाते हैं, जिस कारण उनकी सुनवाई नहीं होती.

kaithal man died in kuwait
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 8:35 AM IST

कैथल: रोजगार की तलाश में कुवैत गए कैथल के व्यक्ति की हुई मौत के मामले में गांव हाबड़ी की रहने वाली कर्मबीर की पत्नी रज्जो देवी ने उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजकर 2 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की पत्नी का कहना है कि एजेंट व उसके ही गांव के व्यक्ति ने उसके पति की हत्या की है और हत्या करने के बाद ही उसे फांसी पर लटकाया है. हत्या करने के बाद आरोपी एक दिन पहले ही यहां पर आ गया, ताकि उस पर कोई शक न करे.


रज्जो देवी ने विदेश मंत्रालय, डी.जी.पी. हरियाणा व एस.पी. कैथल को शिकायत भेजकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. रज्जो देवी ने बताया कि जनवरी 2019 में उसके पति को गांव का ही एक युवक एजेंट से साठगांठ करके शिमला से पासपोर्ट बनवाकर कुवैत ले गया. कुवैत में उसके पति के साथ एजेंट व गांव का एक व्यक्ति भी था.

एजेंट व व्यक्ति से हुआ था झगड़ा
पीड़ित ने बताया कि उसका पति करीब 2 महीने ही कुवैत में रहा और कुछ वक्त बाद उसके पास फोन आया. फोन पर कर्मबीर ने उसे बताया था कि उसका एजेंट व गांव के ही व्यक्ति के साथ झगड़ा हो गया है. लेकिन कुछ दिन बाद गांव के ही व्यक्ति ने फोन पर बताया कि कर्मबीर की मौत हो गई है.

कुवैत में हुई पति की मौत, कार्रवाई के लिए दर-दर भटक रही पत्नी

ये भी पढ़ें:भारत का वो शहर जहां हर घर में पैदा होता है बॉक्सर, पंच के पावर से बन गया देश का 'मिनी क्यूबा'

शव आने से पहले ही गांव आया आरोपी
राज्जो देवी ने बताया कि आरोपी युवक शव आने से पहले ही गांव में आ गया था. लेकिन जब आरोपी पर दबाव देकर पहुंचा गया तो आरोपी ने बताया कि उनकी पैसों को लेकर कर्मबीर से झगड़ा हो गया था और इसी कारण कर्मबीर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोपी ने बताया कि उसने ही कर्मबीर को फांसी से उतारा और उसके मोबाइल की सभी डिटेल भी डिलीट कर दी.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम: प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्ती, अब तक 1 करोड़ 35 लाख 67 हजार का लगा जुर्माना

कैथल: रोजगार की तलाश में कुवैत गए कैथल के व्यक्ति की हुई मौत के मामले में गांव हाबड़ी की रहने वाली कर्मबीर की पत्नी रज्जो देवी ने उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजकर 2 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की पत्नी का कहना है कि एजेंट व उसके ही गांव के व्यक्ति ने उसके पति की हत्या की है और हत्या करने के बाद ही उसे फांसी पर लटकाया है. हत्या करने के बाद आरोपी एक दिन पहले ही यहां पर आ गया, ताकि उस पर कोई शक न करे.


रज्जो देवी ने विदेश मंत्रालय, डी.जी.पी. हरियाणा व एस.पी. कैथल को शिकायत भेजकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. रज्जो देवी ने बताया कि जनवरी 2019 में उसके पति को गांव का ही एक युवक एजेंट से साठगांठ करके शिमला से पासपोर्ट बनवाकर कुवैत ले गया. कुवैत में उसके पति के साथ एजेंट व गांव का एक व्यक्ति भी था.

एजेंट व व्यक्ति से हुआ था झगड़ा
पीड़ित ने बताया कि उसका पति करीब 2 महीने ही कुवैत में रहा और कुछ वक्त बाद उसके पास फोन आया. फोन पर कर्मबीर ने उसे बताया था कि उसका एजेंट व गांव के ही व्यक्ति के साथ झगड़ा हो गया है. लेकिन कुछ दिन बाद गांव के ही व्यक्ति ने फोन पर बताया कि कर्मबीर की मौत हो गई है.

कुवैत में हुई पति की मौत, कार्रवाई के लिए दर-दर भटक रही पत्नी

ये भी पढ़ें:भारत का वो शहर जहां हर घर में पैदा होता है बॉक्सर, पंच के पावर से बन गया देश का 'मिनी क्यूबा'

शव आने से पहले ही गांव आया आरोपी
राज्जो देवी ने बताया कि आरोपी युवक शव आने से पहले ही गांव में आ गया था. लेकिन जब आरोपी पर दबाव देकर पहुंचा गया तो आरोपी ने बताया कि उनकी पैसों को लेकर कर्मबीर से झगड़ा हो गया था और इसी कारण कर्मबीर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोपी ने बताया कि उसने ही कर्मबीर को फांसी से उतारा और उसके मोबाइल की सभी डिटेल भी डिलीट कर दी.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम: प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्ती, अब तक 1 करोड़ 35 लाख 67 हजार का लगा जुर्माना

Intro:कुवैत में हुई व्यक्ति की मौत के मामले में नहीं हुई कोई कार्रवाई
-मृतक की पत्नी ने कार्रवाई की मांग को लेकर विभिन्न अधिकारियों को भेजी शिकायत
-2 लोगों पर जताया हत्या का शकBody:रोजगार की तलाश में कुवैत गए कर्मबीर की अप्रैल 2019 में हुई मौत के मामले में गांव हाबड़ी निवासी रज्जो देवी पत्नी कर्मबीर ने उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजकर पति की मौत के लिए 2 लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। रज्जो देवी ने विदेश मंत्रालय, डी.जी.पी. हरियाणा व एस.पी. कैथल को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है। रज्जो देवी ने बताया कि जनवरी 2019 में उसके पति को गांव का ही एक युवक कुवैत ले गया था। आरोपी ने एक एजैंट से साठगांठ करके शिमला से पासपोर्ट बनवाकर कुवैत ले गया। कुवैत में उसके पति के साथ एजेंट व उसक गांव का एक व्यक्ति भी था। वहां उसका पति करीब 2 माह ही रहा और 2 माह बाद उसके पति का उसके पास फोन आया। फोन पर कर्मबीर ने उसे बताया था कि उसका एजैंट व गांव के ही व्यक्ति के साथ झगड़ा हो गया है। कुछ दिन बाद गांव के ही व्यक्ति ने फोन पर बताया कि कर्मबीर की मौत हो गई है, लेकिन मृत्यु का कारण नहीं बताया। शव आने से पहले ही आरोपी गांव में आ गया। जब घर शव आया तो वह शव को देखकर सन्न रह गई। दबाव देने पर आरोपी ने बताया कि उनकी पैसों को लेकर कर्मबीर से झगड़ा हो गया था और इसी कारण कर्मबीर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी ने बताया कि उसने ही कर्मबीर को फांसी से उतारा और उसके मोबाइल की सभी डिटेल भी डिलीट कर दी। मृतक की पत्नी ने आशंका जताई है कि एजैंटव उसके ही गांव के व्यक्ति ने उसके पति की हत्या की है और हत्या करने के बाद ही उसे फांसी पर लटकाया है। हत्या करने के बाद आरोपी एक दिन पहले ही यहां पर आ गया, ताकि उस पर कोई शक न करे। Conclusion:पीडि़ता का आरोप है कि उन्होंने पहले भी पुलिस को शिकायत दी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जहां भी वे शिकायत देने जाते हैं, पहले ही आरोपी वहां पर पहुंच जाते हैं, जिस कारण उनकी सुनवाई नहीं होती।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.