कैथल: रोजगार की तलाश में कुवैत गए कैथल के व्यक्ति की हुई मौत के मामले में गांव हाबड़ी की रहने वाली कर्मबीर की पत्नी रज्जो देवी ने उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजकर 2 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की पत्नी का कहना है कि एजेंट व उसके ही गांव के व्यक्ति ने उसके पति की हत्या की है और हत्या करने के बाद ही उसे फांसी पर लटकाया है. हत्या करने के बाद आरोपी एक दिन पहले ही यहां पर आ गया, ताकि उस पर कोई शक न करे.
रज्जो देवी ने विदेश मंत्रालय, डी.जी.पी. हरियाणा व एस.पी. कैथल को शिकायत भेजकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. रज्जो देवी ने बताया कि जनवरी 2019 में उसके पति को गांव का ही एक युवक एजेंट से साठगांठ करके शिमला से पासपोर्ट बनवाकर कुवैत ले गया. कुवैत में उसके पति के साथ एजेंट व गांव का एक व्यक्ति भी था.
एजेंट व व्यक्ति से हुआ था झगड़ा
पीड़ित ने बताया कि उसका पति करीब 2 महीने ही कुवैत में रहा और कुछ वक्त बाद उसके पास फोन आया. फोन पर कर्मबीर ने उसे बताया था कि उसका एजेंट व गांव के ही व्यक्ति के साथ झगड़ा हो गया है. लेकिन कुछ दिन बाद गांव के ही व्यक्ति ने फोन पर बताया कि कर्मबीर की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें:भारत का वो शहर जहां हर घर में पैदा होता है बॉक्सर, पंच के पावर से बन गया देश का 'मिनी क्यूबा'
शव आने से पहले ही गांव आया आरोपी
राज्जो देवी ने बताया कि आरोपी युवक शव आने से पहले ही गांव में आ गया था. लेकिन जब आरोपी पर दबाव देकर पहुंचा गया तो आरोपी ने बताया कि उनकी पैसों को लेकर कर्मबीर से झगड़ा हो गया था और इसी कारण कर्मबीर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोपी ने बताया कि उसने ही कर्मबीर को फांसी से उतारा और उसके मोबाइल की सभी डिटेल भी डिलीट कर दी.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम: प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्ती, अब तक 1 करोड़ 35 लाख 67 हजार का लगा जुर्माना