ETV Bharat / state

कैथल: कोरोना काल में सावधानी के साथ मनाई जा रही है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी - कैथल जन्माष्टमी 2020

जन्माष्टमी के मौके पर चीका के प्रसिद्ध भवानी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिल रहा है. हालांकि इस दौरान श्रद्धालु मंदिर प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों का पालन करते नजर आ रहे हैं.

krishna janmashtami 2020 celebration in kaithal bhawani temple
मंदिरों में सावधानी के साथ इस तरह लड्डू गोपाल के दर्शन कर रहे श्रद्धालु
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 12:51 PM IST

कैथल: कोरोना काल में सावधानियों के साथ श्रद्धालु जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं. कैथल में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली. चीका के प्रसिद्ध भवानी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. हालांकि इस दौरान श्रद्धालु मंदिर प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों का पालन करते नजर आए.

एक बार में सिर्फ दो श्रद्धालुओं को ही मंदिर के अंदर जाने की अनुमति दी गई है, जबकि सरकार की हिदायतों के मुताबिक मंदिर के दो कर्मचारियों को मेन गेट पर तैनात किया गया है. जो अंदर जाने वाले श्रद्धालुओं को सैनिटाइज कर रहे थे. साथ ही मास्क नहीं होने पर श्रद्धालुओं को मास्क भी बांट रहे थे. साथ ही समय-समय पर मंदिर को भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा था, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

कोरोना काल में सावधानी के साथ मनाई जा रही है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

मंदिर के पुजारी दिनेश शर्मा ने बताया कि आज जन्माष्टमी के पावन त्योहार पर सरकारी हिदायतों के साथ मंदिर कमेटी की ओर से 2 कर्मचारियों को मंदिर के बाहर बैठाया गया है, जिनके पास मास्क और सैनिटाइजर हैं. वो श्रद्धालुओं को सैनिटाइज और मास्क के साथ ही मंदिर के अंदर आने दे रहे हैं.

ये भी पढ़िए: जन्माष्टमी पर हरियाणा सरकार ने जारी किए मंदिरों को खोलने के आदेश

गौरतलब है कि आज यानी 12 अगस्त को वैष्णव संप्रदाय के लोग जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं. इस बार अष्टमी तिथि 11 अगस्त को 9 बजे लगी थी जो आज 12 अगस्त को सुबह 11 बजे तक रही. अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के समय के आधार पर कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत दो दिनों तक मनाया जाता है. इन दो दिनों में भक्त पूरी श्रद्धा से कृष्ण भगवान की पूजा करते हैं. मान्यता है कि आज के दिन भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

कैथल: कोरोना काल में सावधानियों के साथ श्रद्धालु जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं. कैथल में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली. चीका के प्रसिद्ध भवानी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. हालांकि इस दौरान श्रद्धालु मंदिर प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों का पालन करते नजर आए.

एक बार में सिर्फ दो श्रद्धालुओं को ही मंदिर के अंदर जाने की अनुमति दी गई है, जबकि सरकार की हिदायतों के मुताबिक मंदिर के दो कर्मचारियों को मेन गेट पर तैनात किया गया है. जो अंदर जाने वाले श्रद्धालुओं को सैनिटाइज कर रहे थे. साथ ही मास्क नहीं होने पर श्रद्धालुओं को मास्क भी बांट रहे थे. साथ ही समय-समय पर मंदिर को भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा था, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

कोरोना काल में सावधानी के साथ मनाई जा रही है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

मंदिर के पुजारी दिनेश शर्मा ने बताया कि आज जन्माष्टमी के पावन त्योहार पर सरकारी हिदायतों के साथ मंदिर कमेटी की ओर से 2 कर्मचारियों को मंदिर के बाहर बैठाया गया है, जिनके पास मास्क और सैनिटाइजर हैं. वो श्रद्धालुओं को सैनिटाइज और मास्क के साथ ही मंदिर के अंदर आने दे रहे हैं.

ये भी पढ़िए: जन्माष्टमी पर हरियाणा सरकार ने जारी किए मंदिरों को खोलने के आदेश

गौरतलब है कि आज यानी 12 अगस्त को वैष्णव संप्रदाय के लोग जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं. इस बार अष्टमी तिथि 11 अगस्त को 9 बजे लगी थी जो आज 12 अगस्त को सुबह 11 बजे तक रही. अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के समय के आधार पर कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत दो दिनों तक मनाया जाता है. इन दो दिनों में भक्त पूरी श्रद्धा से कृष्ण भगवान की पूजा करते हैं. मान्यता है कि आज के दिन भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.