कैथल: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे लोगों की पेयजल, बिजली तथा पानी की निकासी जैसी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर हल करें ताकि लोगों को राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में विभिन्न कार्यों से आने वाली आम जनता को अविलंब सेवाओं और योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए.
कमलेश ढांडा से सुनी जनता की शिकायतें
राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कलायत के स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में जन शिकायतें सुनने के दौरान उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थीं. कमलेश ढांडा ने कहा कि खुला दरबार में पेयजल, बिजली, पानी की निकासी, बीपीएल राशन कार्ड, राजस्व विभाग से जुड़े शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. सभी संबंधित अधिकारी आम जनता को मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें तथा शिकायतों का यथाशीघ्र समाधान करें. वे आम जनता की शिकायतों को उनकी स्वयं की समस्याएं मानते हुए दूर करें तथा उन्हें सही जानकारी देकर संतुष्ट करें.
अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनें तथा आम आदमी को पूरा मान-सम्मान देते हुए गंभीरता से समस्याओं का समाधान करें. सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इन योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतें तथा पात्रों को शीघ्र लाभ देना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि लोगों को पीने के पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता पर उपलब्ध करवाई जाएं तथा गांवों की अन्य समस्याओं का भी स्थाई हल निकाला जाए.
ये भी पढ़ें- नूंह में धुंध के प्रकोप के साथ जानलेवा ठंड का कहर, स्कूली बच्चों को लिए बनी आफत