कैथलः जिले के छोटे से गांव मुंदड़ी के सामान्य परिवार में पैदा हुए लवलेश दत्त ने एक ऐसा अविष्कार कर दिया है जो वर्षों तक याद रखा जाएगा, उन्होंने एक स्मार्ट डस्टबिन बनाया है जो लोगों को बुलाकर उनसे कहता है कि कृप्या कूड़ा डालिए. इतना ही नहीं कूड़ा डालने के बाद डस्टबिन धन्यवाद भी बोलता है.
क्यों खास है ये डस्टबिन ?
कॉमर्स के छात्र लवलेश दत्त ने बताया कि उनका डस्टबिन दुनिया की हर भाषा में बोल सकता है. ये डस्टबिन सोलर एनर्जी पर चलता है मतलब धूप से चार्ज होगा. और इसका ढक्कन भी खुदबखुद खुल जाता है. इसके अलावा लवलेश कहते हैं कि इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है और मात्र 900 से 1000 रुपये में ये डस्टबिन आ जाएगा.
लवलेश को ऐसे आया आइडिया
लवलेश ने बताया कि एक दिन वो स्कूल से लौट रहे थे और उन्होंने बाहर ही कूड़ा डाल दिया, जिसके बाद टीचर ने कहा कि कूड़ा डस्टबिन में डालो, ये तुमसे कहने थोड़े आएगा कि कूड़ा डालो. उसी दिन लवलेश के दिमाग में ये आइडिया आया और उन्होंने बोलने वाला डस्टबिन बना दिया.
लवलेश के 'लवली' आइडिया पर लट्टू हुए केजरीवाल
छात्र लवलेश ने बताया कि वो कि उनका ये आइडिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काफी पसंद आया है और उन्होंने दिल्ली में इसके इस्तेमाल की बात भी कही है.
लवलेश को मिल चुके कई अवॉर्ड
स्मार्ट डस्टबिन का अविष्कार करने वाले कॉमर्स के इस चात्र का नाम बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. इसके अलावा लवलेश को नेशनल एक्सीलेंसी अवॉर्ड 2019 से भी सम्मानित किया गया है.
परिवार भी खुश, गांव वाले भी प्रसन्न
लवलेश के दादा और उनकी मां अपने बेटे के इस अविष्कार से बेहद खुश हैं वो कहते हैं उनका बेटा एक दिन और भी बड़ा नाम करेगा. लवलेश के इस अविष्कार से उनके गांव वाले भी काफी खुश हैं.