ETV Bharat / state

कैथल में रेप पीड़ित का आरोप- पुलिस ने गिरफ्तार करके आरोपियों को छोड़ा, कोरे कागज पर जबरदस्ती करवाया हस्ताक्षर - कैथल में रेप पीड़ित का पुलिस पर आरोप

कैथल में एक रेप पीड़ित ने पुलिस पर आरोपियों को छोड़ने का आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है कि आरोपी रसूखदार हैं इसलिए पुलिस ने उनको गिरफ्तार करने के बाद भी छोड़ दिया और उसके ऊपर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है.

Woman raped in Kaithal
कैथल में महिला से रेप
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 1:26 PM IST

कैथल: सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिए हर जिले में महिला थाने खोलकर न्याय दिलाने का दावा कर रही है उसके बावजूद कई पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है. जिन महिला थानों की अधिकारियों के कंधों पर बेटियों की सुरक्षा और उनके साथ अत्याचार करने वाले आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेवारी है वही कटघरे में हैं. कैथल जिले में एक रेप पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दुष्कर्म आरोपियों को पकड़कर छोड़ दिया.

रेप पीड़ित 24 वर्षीय युवती का कहना है कि उसने सीवन निवासी सोहन वर्मा व उसके दोस्त के खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में पुलिस ने 10 मार्च को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन आरोपी के प्रभावशाली परिवार से होने के नाते महिला थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद भी छोड़ दिया. पीड़िता का कहना है कि पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है और उसके ऊपर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है.

इसके साथ ही पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपी के परिजनों के साथ मिलीभगत करके कोरे कागज पर उसके हस्ताक्षर करा लिये. जब उसका मेडिकल करवाने के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया तो वहां पर भी उसको मेडिकल ना करवाने का दबाव डाला गया. अब पीड़िता व पीड़िता के परिजनों को आरोपी पक्ष की तरफ से जान से मारने की धमकियां भी मिल रही है.

ये भी पढ़ें- फर्जी SHO बनकर ठगी करन वाले आरोपी को कैथल की सीआईए टीम ने दबोचा, BJP नेता से की थी 8.70 लाख की ठगी

दरअसल मामला कैथल जिले के सीवन का है. जहां पर पंजाब के जालंधर की रहने वाली एक युवती ने सीवन के रहने वाले साहिल वर्मा व उसके दोस्त संजय कक्कड़ पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. जालंधर निवासी युवती का कहना है कि सीवन के रहने वाले एक दुकानदार साहिल ने होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वो अपनी बहन की ससुराल सीवन में आई हुई थी. वो बहन के साथ अंगूठी देखने के लिए सीवन में ही एक सुनार की दुकान पर गई थी.

वहां उसकी दुकानदार साहिल से मुलाकात हुई. साहिल ने उसे वहां अपना नंबर देकर कहा कि वह उसके पास फोन करे. इसके बाद वह अपने घर जालंधर चली गई थी. वहां जाकर वे दोनों आपस में बात करने लगे. एक मार्च को वो फिर अपनी बहन के घर सीवन आई थी. दो मार्च को साहिल उसे कैथल के एक होटल में ले गया. जहां उसने उसे गलत काम करने को कहा. इसके एक-दो दिन बाद वो फिर से उसे कैथल लाया और एक होटल में खाना खाने के बहाने ले गया. वहां उसने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. पीड़िता का कहना है कि आरोपी साहिल ने अपने दोस्त संजय कक्कड़ की आईडी पर कमरा बुक करवाया था और उसने भी कई बार उसके साथ जबरदस्ती की.

इस मामले की जांच अधिकारी सुदेश रानी का कहना है कि पीड़िता द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में कोर्ट के समक्ष उसके बयान दर्ज करवाए गए हैं. उच्च अधिकारियों के सामने पेश करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को छोड़ने के सवाल पर जांच अधिकारी ने कहा कि इस तरह किसी भी आरोपी को छोड़ने की पावर उनके पास नहीं है. ये सभी आरोप झूठे हैं. अभी तक आरोपी उनको नहीं मिले हैं जिनकी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- कैथल में दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की कैद, 7 साल की मासूम बच्ची के साथ की थी वारदात

कैथल: सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिए हर जिले में महिला थाने खोलकर न्याय दिलाने का दावा कर रही है उसके बावजूद कई पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है. जिन महिला थानों की अधिकारियों के कंधों पर बेटियों की सुरक्षा और उनके साथ अत्याचार करने वाले आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेवारी है वही कटघरे में हैं. कैथल जिले में एक रेप पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दुष्कर्म आरोपियों को पकड़कर छोड़ दिया.

रेप पीड़ित 24 वर्षीय युवती का कहना है कि उसने सीवन निवासी सोहन वर्मा व उसके दोस्त के खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में पुलिस ने 10 मार्च को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन आरोपी के प्रभावशाली परिवार से होने के नाते महिला थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद भी छोड़ दिया. पीड़िता का कहना है कि पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है और उसके ऊपर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है.

इसके साथ ही पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपी के परिजनों के साथ मिलीभगत करके कोरे कागज पर उसके हस्ताक्षर करा लिये. जब उसका मेडिकल करवाने के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया तो वहां पर भी उसको मेडिकल ना करवाने का दबाव डाला गया. अब पीड़िता व पीड़िता के परिजनों को आरोपी पक्ष की तरफ से जान से मारने की धमकियां भी मिल रही है.

ये भी पढ़ें- फर्जी SHO बनकर ठगी करन वाले आरोपी को कैथल की सीआईए टीम ने दबोचा, BJP नेता से की थी 8.70 लाख की ठगी

दरअसल मामला कैथल जिले के सीवन का है. जहां पर पंजाब के जालंधर की रहने वाली एक युवती ने सीवन के रहने वाले साहिल वर्मा व उसके दोस्त संजय कक्कड़ पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. जालंधर निवासी युवती का कहना है कि सीवन के रहने वाले एक दुकानदार साहिल ने होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वो अपनी बहन की ससुराल सीवन में आई हुई थी. वो बहन के साथ अंगूठी देखने के लिए सीवन में ही एक सुनार की दुकान पर गई थी.

वहां उसकी दुकानदार साहिल से मुलाकात हुई. साहिल ने उसे वहां अपना नंबर देकर कहा कि वह उसके पास फोन करे. इसके बाद वह अपने घर जालंधर चली गई थी. वहां जाकर वे दोनों आपस में बात करने लगे. एक मार्च को वो फिर अपनी बहन के घर सीवन आई थी. दो मार्च को साहिल उसे कैथल के एक होटल में ले गया. जहां उसने उसे गलत काम करने को कहा. इसके एक-दो दिन बाद वो फिर से उसे कैथल लाया और एक होटल में खाना खाने के बहाने ले गया. वहां उसने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. पीड़िता का कहना है कि आरोपी साहिल ने अपने दोस्त संजय कक्कड़ की आईडी पर कमरा बुक करवाया था और उसने भी कई बार उसके साथ जबरदस्ती की.

इस मामले की जांच अधिकारी सुदेश रानी का कहना है कि पीड़िता द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में कोर्ट के समक्ष उसके बयान दर्ज करवाए गए हैं. उच्च अधिकारियों के सामने पेश करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को छोड़ने के सवाल पर जांच अधिकारी ने कहा कि इस तरह किसी भी आरोपी को छोड़ने की पावर उनके पास नहीं है. ये सभी आरोप झूठे हैं. अभी तक आरोपी उनको नहीं मिले हैं जिनकी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- कैथल में दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की कैद, 7 साल की मासूम बच्ची के साथ की थी वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.