कैथल: भारत पूरे विश्व में नई तकनीक को इस्तेमाल करने में सबसे आगे है. तकनीक चाहे किसी देश की हो, लेकिन भारत उसको अपनाने में पीछे नहीं हटता. ऐसा ही एक बार फिर हुआ है, जहां जनता को पुलिस प्रशासन से जोड़ने के लिए नए पुलिस कप्तान विरेन्द्र विज ने बड़ा कदम उठाया है.
नए पुलिस कप्तान विरेंद्र ने पद ग्रहण करते ही जनता के साथ अपना इंटरेक्शन बढ़ाने के लिए फेसबुक और ट्विटर अकाउंट के जरिए सलाह-मशवरा बढ़ाने के प्रयास की पहल की है. मीडिया ने जब सवाल किया की इस पहल की क्या प्राथमिकताएं रहेंगी, तो एसपी विज ने कहा की हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी की पब्लिक के बीच पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई जाए ताकि जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो सके.
एसपी विज ने ये कहा की फेसबुक और ट्विटर के जरिए जनता से रुबरु होंगे, ताकि जनता की समस्याएं फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से सुनी जाएं और उसी के माध्यम से जनता से कुछ सलाह भी ली जा सके.