ETV Bharat / state

कैथल: दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की सास की हत्या - kaithal crime news

कैथल में दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का खुलासा किया है.

kaithal police solved old woman murder case
kaithal police solved old woman murder case
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 10:58 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 10:41 PM IST

कैथल: घर में सो रही बुजुर्ग महिला की हत्या और लूटपाट के मामले में पुलिस ने महिला की पुत्रवधू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर सास की हत्या की.

जानकारी के मुताबिक 8 अगस्त की रात को जनकपुरी कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला की हत्या और लूटपाल की वारदात हुई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच में मृतक महिला की पुत्रवधू को गिरफ्तार करके पूछताछ के बाद वारदात में लिप्त दूसरे आरोपी अमित निवासी बरोट को उसके गांव से गिरफ्तार किया.

प्रेमी महिला को बताता था बहन

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अमित काफी समय से महिला के मकान में अपनी बाइक खड़ी करता था. अमित के महिला के साथ अवैध संबध स्थापित हो गए. जबकि आरोपी अमित महिला के पति और सास के समक्ष उसे अपनी बहन मानकर राखी बंधवाता था. लेकिन पति को दोनों के बारे में शक हुआ और उसने अमित को घर आने से मना कर दिया.

आरोपी महिला और अमित दोनों साथ रहना चाहते थे. इसलिए दोनों ने पहले महिला (आरोपी महिला की सास) तथा बाद में उसके पुत्र (आरोपी महिला के पति) को रास्ते से हटाकर ठिकाने लगाने की योजना बनाई.

दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की सास की हत्या, देखें वीडियो

महिला ने नींद की गोलियां खिलाई

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि योजना के अनुसार आरोपी अमित द्वारा अपनी महिला साथी के पास नींद की गोलियां पहुंचा दी गईं. महिला ने 8 अगस्त की शाम सब्जी में नींद की गोलियां डालकर अपनी सास और पति को खाना खिलाया. जिससे वे गहरी नींद में सो गए. रात करीब सवा एक बजे आरोपी अमित अपनी महिला मित्र के घर पहुंचा. जहां महिला ने घर के सीसीटीवी कैमरे तारें काटकर पहले ही बंद कर दिए थे.

हत्या में दिया साथ

आरोपी अमित ने अपने बैग से लोहे की फाली निकाली तथा सोई हुई बुजुर्ग महिला के सिर और शरीर पर कई वार किए. इस दौरान महिला की पुत्रवधू अपनी सास की टांगे दबोचे रही. इस दौरान आरोपित महिला द्वारा कमरे में कपड़े और अन्य सामान बिखेर दिया गया. ताकी पुलिस और लोगों को लगे कि ये वारदात किसी चोर-लूटेरे द्वारा की गई है.

फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी से चोरी किया गया कीमती सामान और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- पलवल: सड़क पर खड़ी कैंटर को स्विफ्ट कार ने मारी टक्कर, महिला समेत तीन की मौत

कैथल: घर में सो रही बुजुर्ग महिला की हत्या और लूटपाट के मामले में पुलिस ने महिला की पुत्रवधू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर सास की हत्या की.

जानकारी के मुताबिक 8 अगस्त की रात को जनकपुरी कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला की हत्या और लूटपाल की वारदात हुई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच में मृतक महिला की पुत्रवधू को गिरफ्तार करके पूछताछ के बाद वारदात में लिप्त दूसरे आरोपी अमित निवासी बरोट को उसके गांव से गिरफ्तार किया.

प्रेमी महिला को बताता था बहन

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अमित काफी समय से महिला के मकान में अपनी बाइक खड़ी करता था. अमित के महिला के साथ अवैध संबध स्थापित हो गए. जबकि आरोपी अमित महिला के पति और सास के समक्ष उसे अपनी बहन मानकर राखी बंधवाता था. लेकिन पति को दोनों के बारे में शक हुआ और उसने अमित को घर आने से मना कर दिया.

आरोपी महिला और अमित दोनों साथ रहना चाहते थे. इसलिए दोनों ने पहले महिला (आरोपी महिला की सास) तथा बाद में उसके पुत्र (आरोपी महिला के पति) को रास्ते से हटाकर ठिकाने लगाने की योजना बनाई.

दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की सास की हत्या, देखें वीडियो

महिला ने नींद की गोलियां खिलाई

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि योजना के अनुसार आरोपी अमित द्वारा अपनी महिला साथी के पास नींद की गोलियां पहुंचा दी गईं. महिला ने 8 अगस्त की शाम सब्जी में नींद की गोलियां डालकर अपनी सास और पति को खाना खिलाया. जिससे वे गहरी नींद में सो गए. रात करीब सवा एक बजे आरोपी अमित अपनी महिला मित्र के घर पहुंचा. जहां महिला ने घर के सीसीटीवी कैमरे तारें काटकर पहले ही बंद कर दिए थे.

हत्या में दिया साथ

आरोपी अमित ने अपने बैग से लोहे की फाली निकाली तथा सोई हुई बुजुर्ग महिला के सिर और शरीर पर कई वार किए. इस दौरान महिला की पुत्रवधू अपनी सास की टांगे दबोचे रही. इस दौरान आरोपित महिला द्वारा कमरे में कपड़े और अन्य सामान बिखेर दिया गया. ताकी पुलिस और लोगों को लगे कि ये वारदात किसी चोर-लूटेरे द्वारा की गई है.

फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी से चोरी किया गया कीमती सामान और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- पलवल: सड़क पर खड़ी कैंटर को स्विफ्ट कार ने मारी टक्कर, महिला समेत तीन की मौत

Last Updated : Aug 17, 2020, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.