कैथल: प्रशासन ने चुनाव को लेकर शनिवार को कैथल शहर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. जिला प्रशासन का फ्लैग मार्च में अहम योगदान रहा. फ्लैग मार्च में पुलिस कर्मरियों ने सड़कों पर निकल कर फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को संदेश दिया कि आप निडर होकर अपना मतदान कीजिए आपका मतदान बहुत महत्वपूर्ण है. मतदान से ही देश का मुखिया चुना जाएगा.
साथ ही जिला उपायुक्त ने बताया कि सभी बूथों पर ड्यूटी अफसर भेज दिए गए हैं और मशीनें भी भेज दी गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी तक आचार संहिता की 8 कम्लेट आई हैं. हम उन पर कार्रवाई कर रहे हैं.