ETV Bharat / state

कैथल: एटीएम लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार - कैथल पुलिस ताजा समाचार

कैथल पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस ने मिलकर एटीएम चोर गिरोह के खिलाफ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने दो एटीएम चोरों को गिरफ्तार किया है.

Kaithal police arrested two ATM thieves
Kaithal police arrested two ATM thieves
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 8:23 AM IST

कैथल: जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर एटीएम चोर गिरोह के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस ने शनिवार को दो एटीएम चोर को पकड़ा है.

सीआईए-2 के इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि हमने एटीएम चोरी करने वाले दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन के तहत पकड़ा है. पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं.

एटीएम लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

प्रदीप कुमार के मुताबिक आरोपियों ने पुलिस को देखते ही उनपर हमला कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो भागने में कामयाब रहे. पुलिस के मुताबिक फरार आरोपियों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कैथल में दो एटीएम लूटने की वारदात को कबूला है. इन दो एटीएम से आरोपियों ने लगभग 15 लाख रुपये चुराए थे. जिसमें से अभी तक दो लाख रुपये की रिकवरी हुई है. इसके साथ ही पुलिस को वारदात में इस्तेमाल करने वाली गाड़ी और दो एटीएम मशीन भी बरामद हुई हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढे़ं- विधवा महिला ने बेटे के शव को मलेशिया से लाने के लिए लगाई मदद की गुहार

26 जून को इन चोरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. उस वक्त चोर एटीएम को चोरी कर भाग रहे थे. उस वक्त ये चोर भागने में कामयाब हो गए थे. ये दोनों चोर अभी यूपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. इनको न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

कैथल: जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर एटीएम चोर गिरोह के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस ने शनिवार को दो एटीएम चोर को पकड़ा है.

सीआईए-2 के इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि हमने एटीएम चोरी करने वाले दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन के तहत पकड़ा है. पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं.

एटीएम लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

प्रदीप कुमार के मुताबिक आरोपियों ने पुलिस को देखते ही उनपर हमला कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो भागने में कामयाब रहे. पुलिस के मुताबिक फरार आरोपियों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कैथल में दो एटीएम लूटने की वारदात को कबूला है. इन दो एटीएम से आरोपियों ने लगभग 15 लाख रुपये चुराए थे. जिसमें से अभी तक दो लाख रुपये की रिकवरी हुई है. इसके साथ ही पुलिस को वारदात में इस्तेमाल करने वाली गाड़ी और दो एटीएम मशीन भी बरामद हुई हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढे़ं- विधवा महिला ने बेटे के शव को मलेशिया से लाने के लिए लगाई मदद की गुहार

26 जून को इन चोरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. उस वक्त चोर एटीएम को चोरी कर भाग रहे थे. उस वक्त ये चोर भागने में कामयाब हो गए थे. ये दोनों चोर अभी यूपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. इनको न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.