कैथल: कैथल पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस फिरौती मांगने वालों (extortion in Kaithal) के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. जिससे जिले में रंगदारी की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके. जिसके चलते कैथल पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा (Kaithal police arrested two accused) है. ये आरोपी कर्ज से उभरने के लिए जिले में कई फिरौती मांग रहे थे. जिन्हें पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है.
कैथल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों आरोपी कर्ज से निकलने के लिए फिरौती मांगने की योजना बना रहे थे. जिन्होंने पेहवा में 25 लाख रुपये और कलायत में एक दुकानदार से 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी. गिरफ्तार आरोपियों में से एक बड़सीकरी खुर्द व दूसरा युवक हाथो गांव का बताया जा रहा है. दोनों युवकों ने मिलकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी. जिसके चलते पेहवा में 25 लाख व कलायत में 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.
जिन्हें कैथल पुलिस ने धर दबोचा है. गौरतलब है कि ये दोनों आरोपी फिरौती की घटना को अंजाम देने के लिए मोबाइल की चोरी कर रंगदारी के लिए कॉल किया करते थे. साथ ही दोनों आरोपियों का कलायत (कैथल) व नरवाना (जींद) से ताल्लुक रखते हैं.
ये भी पढ़ें- पानीपत में शख्स की हत्या, हांसी नहर में खुर्दबुर्द हालत में मिला शव
ये है मामला
हत्या, फिरौती व अन्य मामलों के आरोपी बिन्नी के नाम (binny gang member arrested in Kaithal) पर कलायत में जनता करियाना स्टोर संचालक रामफल से मोबाइल के जरिये 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. मांग पूरी न करने पर आरोपियों ने दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में पीड़ित रामफल ने कलायत थाना में शिकायत दी थी. इसके फलस्वरूप जिला पुलिस कप्तान लोकेंद्र सिंह के निर्देश पर क्लास डीएसपी सुनील कुमार और सीआईए वन सहित कई पुलिस टीम तैयार की गई. पुलिस की टीम रंगदारी मांगने वालों के ठिकानों पर निरंतर दबिश दे रही थी. जिस पर गहन तहकीकात करते हुए आरोपियों की गर्दन तक पुलिस के हाथ पहुंच गए और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat App