ETV Bharat / state

कैथल के डीईटीसी वीके शास्त्री सस्पेंड, हरियाणा के एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग की बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला? - हरियाणा के एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग

हरियाणा के एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने कैथल के सेल्स टैक्स के डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर वीके शास्त्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. हरियाणा के एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने तत्कलाव प्रभाव से वीके शास्त्री को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं. आखिर वीके शास्त्री कौन हैं और इनकी चर्चा इन दिनों क्यों सुर्खियों में है आइए जानते हैं.(Haryana Excise and Taxation Department Kaithal DETC VK Shastri suspended)

Kaithal DETC VK Shastri suspended
कैथल के डीईटीसी वीके शास्त्री सस्पेंड
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 17, 2023, 10:20 AM IST

कैथल: प्रदेश के सबसे बड़े वैट घोटाले की जांच कमेटी में अहम भूमिका निभाने वाले और जीएसटी चोरी करने वाले बड़े बिल्डर और ठेकेदारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में माहिर हरियाणा के एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के दबंग अधिकारी डी.ई.टी.सी वीके शास्त्री को निलंबित कर दिया है. वीके शास्त्री के निलंबन से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. विभाग के मुख्य सचिव दविंदर सिंह कल्याण ने शुक्रवार, 15 दिसंबर की देर रात आदेश जारी करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

क्या है पूरा मामला?: सूत्रों के अनुसार लोकायुक्त की रिपोर्ट में दोषी मिले 69 अधिकारियों की लॉबी के दबाव में यह कार्रवाई की गई है. इन्होंने प्रदेश बड़े कई बड़े बिल्डर और ठेकेदारों की नाक में दम कर रखा था. इसके साथ ही पिछले हफ्ते अपने ही विभाग के भ्रष्ट तीन बड़े अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए कैथल एसपी को भी पत्र लिखा था. इसके अलावा GST चोरी करने वालों को न पकड़ने वाले अपने ही विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अक्सर मुख्यालय को चिट्ठी लिखते रहते थे.

10,618 करोड़ का वैट घोटाला पकड़ने पर CM कर चुके हैं तारीफ: वीके शास्त्री ने साल 2015 में प्रदेश में हुए सबसे बड़े वैट घोटाले की SIT में अहम भूमिका निभाते हुए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बिना टैक्स के कमर्शियल एक्टिविटी, रोड साइड चेकिंग सहित कुल 10,618 करोड़ रुपए के वैट घोटाले का भंडाफोड़ किया था. इस घोटाले में विभाग के 69 अधिकारियों की भी संलिप्तता पाई गई थी, जिन पर कार्रवाई करने के लिए लोकायुक्त को लिखा गया था. वीके शास्त्री की इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी पूरी टीम के साथ पीठ थपथपाई थी.

फतेहाबाद में शराब के 18 डिफाल्टरों की लैंड अटैच करने पर डिप्टी सीएम ने दी थी मिसाल: बता दें कि 2019 में फतेहाबाद में तैनाती के दौरान वीके शास्त्री ने विभाग की जुर्माना और फीस राशि जमा न करने वाले जिले के 18 शराब ठेकेदारों पर कार्रवाई करते हुए उनकी लैंड अटैक करवाई थी. इसको लेकर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने वीके शास्त्री की जमकर सराहना की थी. साथ ही प्रदेश के सभी अधिकारियों को भी प्रेरित होने के लिए कहा था.

Kaithal DETC VK Shastri suspended
सेल्स टैक्स के डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर वीके शास्त्री को निलंबित करने के आदेश जारी.

वीके शास्त्री की उपलब्धियां: वीके शास्त्री ने प्रदेश के सबसे बड़े वैट घोटाले की जांच कमेटी में अहम भूमिका निभाई थी. अप्रैल 2020 में लॉकडाउन के दौरान करोड़ों रुपयों की शराब बिक्री की चोरी पर जुर्माना लगाया था. कैथल में मात्र 6 महीनों में ही पिछले 10 सालों के बराबर रोड साइड चेकिंग पकड़ जुर्माना लगाया. बता दें कि इसमें 10,618 करोड़ रुपए का घोटाला पकड़ा गया था. वीके शास्त्री ने साल 2015 में गुड़गांव के बतौर ITO रहते हुए बिल्डर और ठेकेदारों पर 938 करोड़ रुपए की टैक्स और पेनल्टी लगाई थी. साल 2017 में सिरसा के ITO रहते हुए सिगरेट बीड़ी और टाइल्स और गलत रिफंड लेने वालों पर 200 करोड़ रुपए की टैक्स एवं पेनल्टी लगाई थी.

इसके अलावा साल साल 2007 से 2017 तक जो रिकवरी हुई थी, उतनी रिकवरी मात्र 2018 में फतेहाबाद के DETC रहते हुए एकत्रित की थी. फतेहाबाद में DGIST के साथ मिलकर 7,672 करोड़ रुपए की फर्जी फर्मों का जीएसटी घोटाला उजागर करते हुए 21 ठेकेदार और फर्म संचालकों के खिलाफ मामले दर्ज कराए थे. लोकायुक्त की रिपोर्ट में दोषी पाए गए 69 अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए लिखा. GST चोरी करने वाले ठेकेदार और बिल्डरों के खिलाफ समय पर केस दर्ज न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर विभाग को पत्र लिखा था.

क्या कहना है वीके शास्त्री का?: इस मामले पर वी.के शास्त्री ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही अपना कार्य पूरी ईमानदारी से किया है और आगे भी करता रहूंगा. विभाग द्वारा उनको किस बात के लिए सस्पेंड किया गया है इस बारे में उनको कुछ भी मालूम नहीं है.

ये भी पढ़ें: चौकी इंचार्ज और एएसआई 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, झगड़े के केस में की थी 70 हजार की मांग

ये भी पढ़ें: कैथल में बुजुर्ग से हनीट्रैप: शिकायतकर्ता ने सिटी थाना की महिला SI पर लगाया आरोपियों से मिलिभगत का आरोप, 2 गिरफ्तार

कैथल: प्रदेश के सबसे बड़े वैट घोटाले की जांच कमेटी में अहम भूमिका निभाने वाले और जीएसटी चोरी करने वाले बड़े बिल्डर और ठेकेदारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में माहिर हरियाणा के एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के दबंग अधिकारी डी.ई.टी.सी वीके शास्त्री को निलंबित कर दिया है. वीके शास्त्री के निलंबन से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. विभाग के मुख्य सचिव दविंदर सिंह कल्याण ने शुक्रवार, 15 दिसंबर की देर रात आदेश जारी करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

क्या है पूरा मामला?: सूत्रों के अनुसार लोकायुक्त की रिपोर्ट में दोषी मिले 69 अधिकारियों की लॉबी के दबाव में यह कार्रवाई की गई है. इन्होंने प्रदेश बड़े कई बड़े बिल्डर और ठेकेदारों की नाक में दम कर रखा था. इसके साथ ही पिछले हफ्ते अपने ही विभाग के भ्रष्ट तीन बड़े अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए कैथल एसपी को भी पत्र लिखा था. इसके अलावा GST चोरी करने वालों को न पकड़ने वाले अपने ही विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अक्सर मुख्यालय को चिट्ठी लिखते रहते थे.

10,618 करोड़ का वैट घोटाला पकड़ने पर CM कर चुके हैं तारीफ: वीके शास्त्री ने साल 2015 में प्रदेश में हुए सबसे बड़े वैट घोटाले की SIT में अहम भूमिका निभाते हुए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बिना टैक्स के कमर्शियल एक्टिविटी, रोड साइड चेकिंग सहित कुल 10,618 करोड़ रुपए के वैट घोटाले का भंडाफोड़ किया था. इस घोटाले में विभाग के 69 अधिकारियों की भी संलिप्तता पाई गई थी, जिन पर कार्रवाई करने के लिए लोकायुक्त को लिखा गया था. वीके शास्त्री की इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी पूरी टीम के साथ पीठ थपथपाई थी.

फतेहाबाद में शराब के 18 डिफाल्टरों की लैंड अटैच करने पर डिप्टी सीएम ने दी थी मिसाल: बता दें कि 2019 में फतेहाबाद में तैनाती के दौरान वीके शास्त्री ने विभाग की जुर्माना और फीस राशि जमा न करने वाले जिले के 18 शराब ठेकेदारों पर कार्रवाई करते हुए उनकी लैंड अटैक करवाई थी. इसको लेकर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने वीके शास्त्री की जमकर सराहना की थी. साथ ही प्रदेश के सभी अधिकारियों को भी प्रेरित होने के लिए कहा था.

Kaithal DETC VK Shastri suspended
सेल्स टैक्स के डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर वीके शास्त्री को निलंबित करने के आदेश जारी.

वीके शास्त्री की उपलब्धियां: वीके शास्त्री ने प्रदेश के सबसे बड़े वैट घोटाले की जांच कमेटी में अहम भूमिका निभाई थी. अप्रैल 2020 में लॉकडाउन के दौरान करोड़ों रुपयों की शराब बिक्री की चोरी पर जुर्माना लगाया था. कैथल में मात्र 6 महीनों में ही पिछले 10 सालों के बराबर रोड साइड चेकिंग पकड़ जुर्माना लगाया. बता दें कि इसमें 10,618 करोड़ रुपए का घोटाला पकड़ा गया था. वीके शास्त्री ने साल 2015 में गुड़गांव के बतौर ITO रहते हुए बिल्डर और ठेकेदारों पर 938 करोड़ रुपए की टैक्स और पेनल्टी लगाई थी. साल 2017 में सिरसा के ITO रहते हुए सिगरेट बीड़ी और टाइल्स और गलत रिफंड लेने वालों पर 200 करोड़ रुपए की टैक्स एवं पेनल्टी लगाई थी.

इसके अलावा साल साल 2007 से 2017 तक जो रिकवरी हुई थी, उतनी रिकवरी मात्र 2018 में फतेहाबाद के DETC रहते हुए एकत्रित की थी. फतेहाबाद में DGIST के साथ मिलकर 7,672 करोड़ रुपए की फर्जी फर्मों का जीएसटी घोटाला उजागर करते हुए 21 ठेकेदार और फर्म संचालकों के खिलाफ मामले दर्ज कराए थे. लोकायुक्त की रिपोर्ट में दोषी पाए गए 69 अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए लिखा. GST चोरी करने वाले ठेकेदार और बिल्डरों के खिलाफ समय पर केस दर्ज न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर विभाग को पत्र लिखा था.

क्या कहना है वीके शास्त्री का?: इस मामले पर वी.के शास्त्री ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही अपना कार्य पूरी ईमानदारी से किया है और आगे भी करता रहूंगा. विभाग द्वारा उनको किस बात के लिए सस्पेंड किया गया है इस बारे में उनको कुछ भी मालूम नहीं है.

ये भी पढ़ें: चौकी इंचार्ज और एएसआई 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, झगड़े के केस में की थी 70 हजार की मांग

ये भी पढ़ें: कैथल में बुजुर्ग से हनीट्रैप: शिकायतकर्ता ने सिटी थाना की महिला SI पर लगाया आरोपियों से मिलिभगत का आरोप, 2 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.