कैथलः हरियाणा में बीजेपी सरकार की दूसरी पारी को 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने कैथल से विधायक लीलाराम गुर्जर से खास बातचीत की और जाना की कैथल के विधायक के तौर पर 100 दिन का उनका कार्यकाल कैसा रहा और वह कैथल वासियों को कितनी सौगात वो दे पाए और भविष्य में कैथल के लिए क्या बड़े प्रोजेक्ट को लेकर आएंगे. लीलाराम गुर्जर ने ईटीवी भारत से बात करते कहा कि बीजेपी सरकार हरियाणा में बहुत अच्छा काम कर रही है.
रणदीप सुरजेवाला को हराकर विधायक बने लीलाराम गुर्जर
आपको बता दें लीलाराम गुर्जर ने कैथल से चुनाव लड़ा और चुनाव में विजयी भी हुए. उनके सामने कांग्रेस के बड़े नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला खड़े थे, जो पहले दो बार यहां से विधायक बन चुके थे और उनसे पहले उनके पिताजी भी यहां से विधायक रह चुके थे. कांग्रेस के बड़े नेता को हराकर कैथल से विधायक बने लीलाराम गुर्जर चर्चा में आ गए थे. क्योंकि रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी हरियाणा में कांग्रेस की तरफ से सीएम का दावेदार माना जाता था.
शहर में चल रहे हैं कई काम - लीलाराम
वहीं 100 दिन के काम-काज का लेखाजोखा देते हुए लीलाराम गुर्जर ने कहा कि शहर में कई करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं. जिसमें सीवरेज बनाना, गली बनाना और दूसरी बहुत सी परियोजनाएं हैं, जो शुरू की गई हैं.
ये भी पढ़ेंः- रोडवेज बेड़े में मार्च तक शामिल की जाएंगी 300 नई बसें- मूलचंद शर्मा
कैथल में मिल्क प्लांट लगाने का दावा
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह कैथल वासियों के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट लेकर आएंगे और जो बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनको भी जल्द पूरा करवाएंगे. विधायक लीला राम गुर्जर ने कैथल में मिल्क प्लांट लगवाने का दावा किया जिससे युवाओं को रोजगार मिल पाएगा और कैथल का नाम भी होगा.
सीएम के गोद लिए गांव में जल्द पूरे होंगे सभी काम - लीलाराम गुर्जर
जब ईटीवी भारत की टीम ने उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गोद लिए गांव क्योडक में चल रहे प्रोजेक्ट्स पर काम बहुत धीमा है तो उन्होंने कहा कि उनको बहुत जल्द पूरा किया जाएगा. क्योंकि वह मुख्यमंत्री के गोद लिया हुआ गांव है. पहले कुछ राजनीतिक कारण रहे जिनके कारण काम बीच में ही अटका हुआ था, लेकिन अब जल्द ही पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः- 50 करोड़ की लागत से बनी मल्टीलेवल पार्किंग बनी नशेड़ियों का अड्डा, नहीं लगाए गए CCTV