कैथल: राकेश टिकैत के समर्थन में कैथल के तितरम मोड़ बाईपास पर आसपास के गांव से आए किसानों ने जाम लगा दिया और सरकार विरोधी नारे लगाए. किसानों का कहना है कि जहां राकेश टिकैत के आंसू गिरेंगे वहां हमारा खून गिरेगा.
किसानों ने कहा कि कल जो कुछ भी गाजीपुर बॉर्डर पर हुआ वो दोबारा नहीं होना चाहिए. अगर सरकार ने ऐसा दोबारा किया तो किसानों का बच्चा-बच्चा बॉर्डर पर होगा और किसान आंदोलन और तेज होगा.
ये भी पढे़ं- टिकैत की अपील, किसानों के जत्थे निकले, दुष्यंत का बहिष्कार..कुछ ऐसा रहा शुक्रवार का दिन
गौरतलब है कि गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत और किसानों का आंदोलन खत्म करवाने के लिए पुलिस ने काफी कोशिश की. इस दौरान राकेश टिकैत भावुक भी हुए. उन्होंने रोते हुए मीडिया से कहा कि वो आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे.
इसके बाद उनकी इस अपील का हरियाणा में व्यापक असर हुआ. हर जिसे से किसान फिरसे दिल्ली कूच करने लगे और सरकार विरोधी नारेबाजी की गई. किसानों ने कहा कि वो राकेश टिकैत के साथ हैं और किसी भी किसान नेता के साथ कुछ गलत नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें- अभय चौटाला की किसानों से अपील, 'मैं भी गाजीपुर पहुंच रहा हूं आप भी बड़ी संख्या में आएं'