ETV Bharat / state

हरियाणा: गांवों में जल रही थी फानें, डीसी ने ग्राम सचिव और पटवारी को किया निलंबित - क्योडक गांव सचिव निलंबन

हरियाणा के जिला कैथल में किसान अभी भी कुछ किसान फानों में आग (Kaithal Stubble Burn) लगा रहे हैं. मंगलवार को जिला उपायुक्त ने खुद कई गांवों में दौरा किया. वहीं क्योड़क गांव के ग्राम सचिव और पटवारी को निलंबित (Village secretary and patwari suspended) करने के निर्देश दिए.

-kyodak-village-secretary-and-patwari-due-to-stubble-burning-in-the-village
डीसी ने ग्राम सचिव और पटवारी को किया निलंबित
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 10:18 AM IST

Updated : Nov 9, 2021, 11:02 AM IST

कैथल: धान की कटाई के बाद फानों में कहीं भी आग नहीं लगे इसके लिए कैथल जिला प्रशासन निरंतरता में लोगों को जागरूक करने काम कर रहा है. आज डीसी प्रदीप दहिया ने अपनी अधिकारियों की टीम के साथ ढांड, क्योड़क, नौच, कवारतन, खुराना इत्यादि क्षेत्रों का दौरा किया और जहां भी फानों में आग लगने की घटना दिखाई दी, तुरंत वहां पर गाड़ी रुकवाकर किसानों को समझाया कि वे फानों में आग नही लगाएं. इससे पर्यावरण तो प्रदूषित होता ही है साथ ही जमीन की उर्वरा शक्ति भी प्रभावित होती है.

इसके बाद नौच गांव के पास मनरेगा के तहत चल रहे कार्य को देखा तथा सड़क के आसपास लगी आग को देखकर डीसी ने तुरंत प्रभाव से जिला परिषद की सीईओ सुरेश राविश को फोन पर निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से यह व्यवस्था की जाए कि जहां पर भी नरेगा के तहत काम चल रहा है वहां पर आग लगाने की घटना नजर नहीं आनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि वो खुद समय-समय पर उन क्षेत्रों का निरीक्षण अवश्य करते रहे जहां मनरेगा के तहत कार्य चल रहा है.

डीसी ने यह भी कहा कि किसानों को चाहिए कि वे फानों के प्रबंधन के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर का सहयोग लें, क्योंकि सरकार द्वारा किसानों की मदद के लिए ही कृषि विभाग के माध्यम से कस्टम हायरिंग सेंटरों की स्थापना की गई है. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए फानों व पराली में कतई आग नही लगाएं. इससे स्वास्थ्य पर भी विपरित प्रभाव पड़ता है.

ये भी पढ़ें- हिसार लाठीचार्ज: घायल किसान की दिमाग की फटी नस, पुलिस का दावा- मिर्गी आने से गिर कर लगी थी चोट

डीसी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्योड़क क्षेत्र के पटवारी और ग्राम सचिव को डियूटी में लापरवाही बरतने के चलते नियमानुसार तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए. डीसी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के पटवारियों और ग्राम सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.

हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

कैथल: धान की कटाई के बाद फानों में कहीं भी आग नहीं लगे इसके लिए कैथल जिला प्रशासन निरंतरता में लोगों को जागरूक करने काम कर रहा है. आज डीसी प्रदीप दहिया ने अपनी अधिकारियों की टीम के साथ ढांड, क्योड़क, नौच, कवारतन, खुराना इत्यादि क्षेत्रों का दौरा किया और जहां भी फानों में आग लगने की घटना दिखाई दी, तुरंत वहां पर गाड़ी रुकवाकर किसानों को समझाया कि वे फानों में आग नही लगाएं. इससे पर्यावरण तो प्रदूषित होता ही है साथ ही जमीन की उर्वरा शक्ति भी प्रभावित होती है.

इसके बाद नौच गांव के पास मनरेगा के तहत चल रहे कार्य को देखा तथा सड़क के आसपास लगी आग को देखकर डीसी ने तुरंत प्रभाव से जिला परिषद की सीईओ सुरेश राविश को फोन पर निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से यह व्यवस्था की जाए कि जहां पर भी नरेगा के तहत काम चल रहा है वहां पर आग लगाने की घटना नजर नहीं आनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि वो खुद समय-समय पर उन क्षेत्रों का निरीक्षण अवश्य करते रहे जहां मनरेगा के तहत कार्य चल रहा है.

डीसी ने यह भी कहा कि किसानों को चाहिए कि वे फानों के प्रबंधन के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर का सहयोग लें, क्योंकि सरकार द्वारा किसानों की मदद के लिए ही कृषि विभाग के माध्यम से कस्टम हायरिंग सेंटरों की स्थापना की गई है. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए फानों व पराली में कतई आग नही लगाएं. इससे स्वास्थ्य पर भी विपरित प्रभाव पड़ता है.

ये भी पढ़ें- हिसार लाठीचार्ज: घायल किसान की दिमाग की फटी नस, पुलिस का दावा- मिर्गी आने से गिर कर लगी थी चोट

डीसी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्योड़क क्षेत्र के पटवारी और ग्राम सचिव को डियूटी में लापरवाही बरतने के चलते नियमानुसार तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए. डीसी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के पटवारियों और ग्राम सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.

हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Nov 9, 2021, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.