कैथल: कैथल विधानसभा में ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम 'जनता का घोषणा पत्र' के तहत पहुंची और वहां की जनता से जाना कि अगर उन्हें अपना घोषणा पत्र बनाने का मौका दिया जाए तो वो किन-किन समस्याओं को सबसे ऊपर रखेंगे.
बता दें कि 'जनता का घोषणा पत्र' कार्यक्रम ईटीवी भारत ने इसलिए शुरू किया है, क्योंकि राजनीतिक पार्टियां हमेशा घोषणा पत्र बनाती तो हैं लेकिन ज्यादातर घोषणाओं को पूरा नहीं किया जाता है या घोषणा पत्र में वो समस्याएं ही नहीं होती जिनसे जनता रोजाना दो-चार होती है. इसलिए ईटीवी भारत ने अपने सरोकार को निभाते हुए 'जनता का घोषणा पत्र' कार्यक्रम के तहत जनता को मौका दिया है कि वो अपना घोषणा पत्र बनाए ताकि राजनीतिक पार्टियों तक उनकी आवाज और असल समस्याएं पहुंचे.
कैथल विधानसभा सीट से रणदीप सुरजेवाला हैं विधायक
कैथल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला विधायक हैं.साल 2014 के विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब चल रहा था लेकिन रणदीप सिंह सुरजेवाला इस दौरान भी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे थे.
बेरोजगार युवा को चाहिए नौकरी
हमारी टीम कैथल विधानसभा क्षेत्र में पहुंची जहां लोगों ने सबसे पहले घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार देने की बात कही. ग्रामीणों और खासकर युवाओं ने कहा कि उनके पास डिग्री तो है, लेकिन नौकरी नहीं है. आज भी उन्हें नौकरी करने के लिए अपना गांव छोड़कार शहर जाना पड़ता है. कैथल वासियों ने कहा कि वो चाहते हैं कि बेरोजगारी दूर की जाए. आगामी चुनाव के घोषणा पत्र में सबसे पहली और सबसे बड़ी मांग यही है कि युवाओं को रोजगार मिले
ये भी पढ़ें: जानिए क्या है जींद की जनता का घोषणा पत्र ?
'कैथल में खुलने चाहिए कॉलेज'
कैथल के निवासियों ने कहा कि यहां दूसरी सबसे बड़ी समस्या शिक्षा की है. कैथल में सिर्फ दो बड़े कॉलेज हैं. उन्होंने कहा कि कैथल में कॉलेजों की संख्या बढ़नी चाहिए.
'घोषणा पत्र में होना चाहिए महिला सुरक्षा का मुद्दा'
जब हमने कॉलेज की छात्राओं से बात की तो उन्होंने कहा कि हम अपने घोषणापत्र में सबसे पहले महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा रखना चाहते हैं ताकि महिलाओं की सुरक्षा सरकार द्वारा बढ़ाई जा सके. हरियाणा में जो इतने रेप के मामले सामने आते हैं, महिला उत्पीड़न के मामले सामने आते हैं इन सब पर रोक लगनी चाहिए.