कैथल: सोमवार को सीएम फ्लाइंग ने एक शराब के एक ठेके पर छापेमार कार्रवाई की है. इस रेड के बारे में सीएम फ्लाइंग कैथल इंचार्ज इंस्पेक्टर कवर सिंह ने बताया कि उन्हें कहीं गुप्त सूचना मिली थी कि यह ठेका अवैध रूप से चल रहा है. जिसपर रेड की गई है. इस रेड में 27 पेटी देसी दारू 3 पेटी बीयर व तीन पेटी अंग्रेजी शराब की मिली है.
इंचार्ज इंस्पेक्टर कवर सिंह का कहना है कि ठेका मालिक ठेके के कागज भी नहीं दिखा पाया है. ऐसा लगता है कि ये ठेका अवैध रूप से चल रहा था. इस रेड में ठेके के संचालक भी मौके पर ही पकड़े गए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल इन्होंने ठेके के कोई भी कागजात नहीं दिखाए हैं.
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज ने स्थानीय पुलिस को भी मौके पर बुलाया है. वहीं एक्साइज की टीम को भी बुलाया है जो अपने जांच करने के बाद नियम अनुसार कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि सीएम फ्लाइंग दस्ता एक्टिव है और इसी तरह कैथल में जगहों पर रेड किए जाएंगे, ताकि गैर कानूनी रूप से काम करने वालों पर कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा कांग्रेस ने कृषि कानून के विरोध में राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन