कैथल: जिले में एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में नशा तस्करों के खिलाफ एक मुहिम चलाई गई है. जिसके अंतर्गत उनकी टीम लगातार नशा तस्करों को काबू करने में लगी हुई है. हाल ही में CIA-2 पुलिस ने इंटरस्टेट नशा तस्करी मामले में जींद के दनौदा खुर्द गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जिसके पास से 876 किलो डोडा कचरा और चुरापोस्त बरामद किया है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा. बता दें कि नशा तस्करी मामले में CIA-2 अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि CIA-2 प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई प्रदीप कुमार और एचसी कमलजीत सिंह की टीम द्वारा गांव दनौदा खुर्द से 36 वर्षीय सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने ने बताया कि आरोपी ने नशा स्मगलिंग रैकेट के सरगना को चुरापोस्त मंगवाने के लिए एक लाख 20 हजार रुपये अग्रिम दिए थे. जिनमें से कुछ पैसे CIA-2 पुलिस द्वारा बरामद किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़िए: पानीपत में डिवाइडर से टकराई वोल्वो बस, 40 घायल, 7 यात्रियों की हालत गंभीर
कोरोना काल के दौरान प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. नशा तस्करों के हौसले इतनें बुलंद हैं कि वो दिन दहाडे नशा तस्करी कर रहे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.