कैथलः गांव मानस से गांव मागो माजरी जाने वाले कच्चे रास्ते के पास खेत में पराली में एक नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. खेत में पराली का इस्तेमाल कर शव को जलाने को जलाने के लिए किया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई.
किसान जब खेत में पहुंचा तो देखा शव
बताया जाता है कि नरकंकाल राजपथ नाम के किसान के खेत में मिला है, किसान जैसे सुबह खेत में पहुंचा उस वक्त खेत में पराली के बीच जले हुए इंसान का शव मिला. शव के अस्थि पिंजर को पराली के अंदर से कुत्ते खा रहे थे. इसके बाद पुलिस को फोन करके मौके पर बुलाया गया. शव के पास से कुछ कपड़े और चप्पल मिले हैं.
![Burnt dead body](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5192064_katb.jpg)
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जले हुए कंकाल को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की पहचान की जा रही है और फिलहाल अभी जांच चल रही है कि इसको कहां से लेकर यहां पर लाया गया या कोई स्थानीय व्यक्ति है या किस तरीके से इसको जलाया गया. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि शख्स को पहले मार के यहां पर बाद में यहाँ जलाया गया या जिंदा जलाया गया.
![Burnt dead body](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5192064_katd.jpg)
ये भी पढ़ेंः- पुलिस कर्मियों को मिले आवास, विभाग ने दिया आधुनिक सुविधाओं से युक्त फ्लैट