ETV Bharat / state

कैथलः खेत में पराली में मिला जला हुआ नरकंकाल, इलाके में सनसनी - पराली में जलाया शव

शव के अस्थि पिंजर को पराली के अंदर से कुत्ते खा रहे थे. इसके बाद पुलिस को फोन करके मौके पर बुलाया गया. शव के पास एक कमीज का एक टुकड़ा और चप्पल मिले हैं.

Burning dead body in field
Burning dead body in field
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 4:02 PM IST

कैथलः गांव मानस से गांव मागो माजरी जाने वाले कच्चे रास्ते के पास खेत में पराली में एक नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. खेत में पराली का इस्तेमाल कर शव को जलाने को जलाने के लिए किया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई.

कैथलः खेत में पराली में मिला जला हुआ नरकंकाल

किसान जब खेत में पहुंचा तो देखा शव
बताया जाता है कि नरकंकाल राजपथ नाम के किसान के खेत में मिला है, किसान जैसे सुबह खेत में पहुंचा उस वक्त खेत में पराली के बीच जले हुए इंसान का शव मिला. शव के अस्थि पिंजर को पराली के अंदर से कुत्ते खा रहे थे. इसके बाद पुलिस को फोन करके मौके पर बुलाया गया. शव के पास से कुछ कपड़े और चप्पल मिले हैं.

Burnt dead body
नरकंकाल के पास से मिले चप्पल.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जले हुए कंकाल को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की पहचान की जा रही है और फिलहाल अभी जांच चल रही है कि इसको कहां से लेकर यहां पर लाया गया या कोई स्थानीय व्यक्ति है या किस तरीके से इसको जलाया गया. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि शख्स को पहले मार के यहां पर बाद में यहाँ जलाया गया या जिंदा जलाया गया.

Burnt dead body
नरकंकाल के पास से मिले कपड़े.

ये भी पढ़ेंः- पुलिस कर्मियों को मिले आवास, विभाग ने दिया आधुनिक सुविधाओं से युक्त फ्लैट

कैथलः गांव मानस से गांव मागो माजरी जाने वाले कच्चे रास्ते के पास खेत में पराली में एक नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. खेत में पराली का इस्तेमाल कर शव को जलाने को जलाने के लिए किया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई.

कैथलः खेत में पराली में मिला जला हुआ नरकंकाल

किसान जब खेत में पहुंचा तो देखा शव
बताया जाता है कि नरकंकाल राजपथ नाम के किसान के खेत में मिला है, किसान जैसे सुबह खेत में पहुंचा उस वक्त खेत में पराली के बीच जले हुए इंसान का शव मिला. शव के अस्थि पिंजर को पराली के अंदर से कुत्ते खा रहे थे. इसके बाद पुलिस को फोन करके मौके पर बुलाया गया. शव के पास से कुछ कपड़े और चप्पल मिले हैं.

Burnt dead body
नरकंकाल के पास से मिले चप्पल.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जले हुए कंकाल को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की पहचान की जा रही है और फिलहाल अभी जांच चल रही है कि इसको कहां से लेकर यहां पर लाया गया या कोई स्थानीय व्यक्ति है या किस तरीके से इसको जलाया गया. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि शख्स को पहले मार के यहां पर बाद में यहाँ जलाया गया या जिंदा जलाया गया.

Burnt dead body
नरकंकाल के पास से मिले कपड़े.

ये भी पढ़ेंः- पुलिस कर्मियों को मिले आवास, विभाग ने दिया आधुनिक सुविधाओं से युक्त फ्लैट

Intro:कैथल में पराली मैं जला हुआ मिला नर कंकालBody:कैथल में युवक का कंकाल पराली में मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। खेतों में ले जाकर दिया घटना को अंजाम.

कैथल के खेतों में युवक का कंकाल मिला खेतों में मौजूद पराली में युवक को जलाया गया। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर शुरू की जांच.

हरियाणा के कैथल में युवक की वीभत्स तरीके से हत्या की गई। कैथल के खेतों में युवक की जलाकर हत्या की गई। पराली का इस्तेमाल कर युवक को जलाया गया है। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है यह घटना कैथल के गांव मानस में एक युवक का कंकाल मिलने की है। सूत्रों के मुताबिक राजपथ नाम के किसान के खेत में कंकाल मिला है किसान जैसे सुबह खेतों में पहुंचा उस वक्त जले हुए इंसान का शव मिला । इसके बाद पुलिस को फोन करके मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जले हुए कंकाल को कब्जे में लेकर उसके बाद उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की पहचान की जा रही है फिलहाल अभी जांच चल रही है कि इसको कहां से लेकर यहां पर लाया गया या कोई स्थानीय व्यक्ति है या किस तरीके से इसको जलाया गया पहले मार के यहां पर बाद में यहाँ जलाया गया या जिंदा जलाया गया। हर तरीके से जांच की जा रही.Conclusion:गांव मानस से गांव मागो माजरी जाने वाले कच्चे रास्ते में गांव की जमीन में साथ लगते राजपाल के खेत में पराली में पड़ी हुई एक गली सड़ी लाश मिली है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को आग लगाकर जला दिया गया था और उसके अस्थि पिंजर को पराली के अंदर से कुत्ते खा रहे थे। खेत मालिक ने इसको देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर एस एच ओ सदर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। शव के पास एक कमीज का एक टुकड़ा व चप्पल मिले हैं।
फोटो:
Last Updated : Nov 27, 2019, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.