कैथल: जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने कैथल जिले के मेडिकल कॉलेज को लेकर शनिवार को प्रेस वार्ता की. कैथल जिले में बनने वाला मेडिकल कॉलेज गुहला चीका में बनाने की मांग मौजूदा सरकार से रखते हुए उन्होंने कहा कि गुहला चीका पिछड़ा और चिकित्सक रूप से काफी कमजोर है.
उन्होंने कहा कि गुहला चीका, पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर होने के कारण आस-पास के गांव में चिकित्सा की सुविधाएं ना होने की वजह से पिछड़ा है. यहां तक कि हल्का गुहला और जिला कैथल के ऐसे कई गांव हैं जिनमें मेडिकल सुविधा ना के बराबर है. जिसको देखते हुए गुहला में मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है.
विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि अगर मौजूदा सरकार गुहला में मेडिकल कॉलेज बनवाना चाहती है तो वो गुहला चीका मेडिकल कॉलेज के लिए सरकार को फ्री जमीन दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिला कैथल में 200 बेड का अस्पताल होने से वहीं की चिकित्सक सुविधा मजबूत है. इसलिए मेडिकल कॉलेज गुहला चीका में बनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ः सेक्टर 32 के पीजी में आग लगने से तीन लड़कियों की मौत