ETV Bharat / state

ताऊ देवीलाल की जयंती पर कैथल में इनेलो की रैली, ओपी चौटाला भी हुए शामिल

कैथल में ताऊ देवीलाल की जयंती पर इनेलो की रैली हुई. इस रैली के जरिए इनेलो ने शक्ति प्रदर्शन किया. रैली में ओपी चौटाला और अभय चौटाला ने सरकार पर निशाना साधा.

ताऊ देवीलाल की 106वीं जयंती
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 11:01 AM IST

Updated : Sep 25, 2019, 4:22 PM IST

कैथल: ताऊ देवीलाल की 106वीं जयंती पर इनेलो ने रैली कर शक्ति प्रदर्शन किया. इसके साथ ही इनेलो ने चुनाव प्रचार अभियान का आगाज किया है. रैली के जरिए इनेलो ने प्रदेश में अपनी सक्रियता भी मजबूती से दिखाई है. प्रदेश में ये पहली बार है, जब दो गुटों में बंटे ताऊ देवीलाल के परिवार ने उनकी जयंती अलग-अलग दिन रखी. जेजेपी ने 22 सितंबर को उनकी जयंती मनाई और इनेलो ने 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल की जयंती मनाई.

ओपी चौटाला भी मौजूद

कैथल में हुई इस रैली में पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला भी मौजूद रहे. रैली में इनेलो नेता अभय चौटाला ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

  • मुख्यमंत्री ने ब्राह्मणोंं का अपमान किया है। परशुराम के फरसे से खुद एक ब्राह्मण को मारने का प्रयास हरियाणा की जनता नहीं भूलेगी।
    हम इस सरकार से लड़ाई जारी रखेंगे और इस चुनाव में जीतकर सरकार बनाएंगे।
    हम चौ. देवीलाल के सपने को पूरा करेंगे।#TauDevilal

    — Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) September 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • जब डेरा प्रमुख को सजा सुनाई गई तो जाहिर सी बात है कि उनके अनुयायियों को पीड़ा थी. वो लोकतांत्रिक तरीके से इजहार कर रहे थे.

    लाखों लोगों को समझा बुझाकर वापस भेजना चाहिए था. वापस भेजने की बजाए 48 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया.
    इस कुशासन का जवाब #Haryana की जनता देगी.

    — Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) September 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभय चौटाला की बड़ी बातें

  • 'चौधरी देवीलाल के नारे को पूरा करेंगे'
  • अभय चौटाला ने सीएम खट्टर पर साधा निशाना
  • 'सरकार की नीयत साफ नहीं'
  • 'सरकार से लड़ाई लड़ेंगे'
  • 'जनता बीजेपी को करेगी सत्ता से बाहर'
  • 'जिन लोगों ने बीजेपी को सौंपी थी सत्ता, उनका भी किया शोषण'
  • 'युवाओं को रोजगार देने का वादा'
  • '5 किमी के अंदर बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र'

ये भी पढ़ें: देवीलाल के जन्मदिन पर जेजेपी ने दिखाई सियासी ताकत, कहा- अब जनता चाहती है बदलाव

राजनीतिक अस्तित्व बचाने की कोशिश
आपको बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और ताऊ देवीलाल का दो धड़ों में बंटा परिवार इसी कोशिश में है कि हरियाणा में अपने राजनीतिक वजूद को कैसे बचाया जाए. एक समय वो भी था, जब हरियाणा के सियासत के जर्रे में जर्रे में ताऊ देवी लाल की तूती बोलती थी लेकिन वो दौर था जो निकल गया. अब दो धड़ों में बंटा ये परिवार चौधरी देवीलाल के सहारे अपना राजनीतिक अस्तित्व को बचाने की कोशिश में लगा है.

पिछले साल इसी कार्यक्रम में हुआ था विवाद
साल 2018 में 25 सितंबर को बारिश आ जाने की वजह से देवीलाल के जन्मदिन पर कार्यक्रम आगे बढ़ाना पड़ा था. अक्टूबर महीने में रैली गोहाना में आयोजित हुई थी. इस रैली के दौरान चौटाला परिवार की अंदरूनी रार पहली बार मंच पर सामने आई थी.

दुष्यंत ट्रैक्टर यात्रा के साथ मंच पर पहुंचे तो समर्थक 'भावी सीएम' के नारे लगाने लगे. तभी दूसरे गेट से विपक्ष के नेता अभय चौटाला मंच पर पहुंचे तो उनके खिलाफ हूटिंग की गई. अंत में पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने कहा था, 'अगर नारे ही लगाने हैं तो वापस चला जाता हूं.

उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वाले या तो सुधर जाएं, वरना चुनाव से पहले निकालकर बाहर फेंक दूंगा'. इसके बाद दुष्यंत को नोटिस जारी किया गया. फिर दुष्यंत, दिग्विजय और अजय चौटाला को पार्टी से बाहर किया गया. पार्टी से दुष्यंत और दिग्विजय ने पिता अजय चौटाला के साथ मिलकर जेजेपी का गठन कर दिया.

कैथल: ताऊ देवीलाल की 106वीं जयंती पर इनेलो ने रैली कर शक्ति प्रदर्शन किया. इसके साथ ही इनेलो ने चुनाव प्रचार अभियान का आगाज किया है. रैली के जरिए इनेलो ने प्रदेश में अपनी सक्रियता भी मजबूती से दिखाई है. प्रदेश में ये पहली बार है, जब दो गुटों में बंटे ताऊ देवीलाल के परिवार ने उनकी जयंती अलग-अलग दिन रखी. जेजेपी ने 22 सितंबर को उनकी जयंती मनाई और इनेलो ने 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल की जयंती मनाई.

ओपी चौटाला भी मौजूद

कैथल में हुई इस रैली में पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला भी मौजूद रहे. रैली में इनेलो नेता अभय चौटाला ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

  • मुख्यमंत्री ने ब्राह्मणोंं का अपमान किया है। परशुराम के फरसे से खुद एक ब्राह्मण को मारने का प्रयास हरियाणा की जनता नहीं भूलेगी।
    हम इस सरकार से लड़ाई जारी रखेंगे और इस चुनाव में जीतकर सरकार बनाएंगे।
    हम चौ. देवीलाल के सपने को पूरा करेंगे।#TauDevilal

    — Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) September 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • जब डेरा प्रमुख को सजा सुनाई गई तो जाहिर सी बात है कि उनके अनुयायियों को पीड़ा थी. वो लोकतांत्रिक तरीके से इजहार कर रहे थे.

    लाखों लोगों को समझा बुझाकर वापस भेजना चाहिए था. वापस भेजने की बजाए 48 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया.
    इस कुशासन का जवाब #Haryana की जनता देगी.

    — Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) September 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभय चौटाला की बड़ी बातें

  • 'चौधरी देवीलाल के नारे को पूरा करेंगे'
  • अभय चौटाला ने सीएम खट्टर पर साधा निशाना
  • 'सरकार की नीयत साफ नहीं'
  • 'सरकार से लड़ाई लड़ेंगे'
  • 'जनता बीजेपी को करेगी सत्ता से बाहर'
  • 'जिन लोगों ने बीजेपी को सौंपी थी सत्ता, उनका भी किया शोषण'
  • 'युवाओं को रोजगार देने का वादा'
  • '5 किमी के अंदर बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र'

ये भी पढ़ें: देवीलाल के जन्मदिन पर जेजेपी ने दिखाई सियासी ताकत, कहा- अब जनता चाहती है बदलाव

राजनीतिक अस्तित्व बचाने की कोशिश
आपको बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और ताऊ देवीलाल का दो धड़ों में बंटा परिवार इसी कोशिश में है कि हरियाणा में अपने राजनीतिक वजूद को कैसे बचाया जाए. एक समय वो भी था, जब हरियाणा के सियासत के जर्रे में जर्रे में ताऊ देवी लाल की तूती बोलती थी लेकिन वो दौर था जो निकल गया. अब दो धड़ों में बंटा ये परिवार चौधरी देवीलाल के सहारे अपना राजनीतिक अस्तित्व को बचाने की कोशिश में लगा है.

पिछले साल इसी कार्यक्रम में हुआ था विवाद
साल 2018 में 25 सितंबर को बारिश आ जाने की वजह से देवीलाल के जन्मदिन पर कार्यक्रम आगे बढ़ाना पड़ा था. अक्टूबर महीने में रैली गोहाना में आयोजित हुई थी. इस रैली के दौरान चौटाला परिवार की अंदरूनी रार पहली बार मंच पर सामने आई थी.

दुष्यंत ट्रैक्टर यात्रा के साथ मंच पर पहुंचे तो समर्थक 'भावी सीएम' के नारे लगाने लगे. तभी दूसरे गेट से विपक्ष के नेता अभय चौटाला मंच पर पहुंचे तो उनके खिलाफ हूटिंग की गई. अंत में पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने कहा था, 'अगर नारे ही लगाने हैं तो वापस चला जाता हूं.

उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वाले या तो सुधर जाएं, वरना चुनाव से पहले निकालकर बाहर फेंक दूंगा'. इसके बाद दुष्यंत को नोटिस जारी किया गया. फिर दुष्यंत, दिग्विजय और अजय चौटाला को पार्टी से बाहर किया गया. पार्टी से दुष्यंत और दिग्विजय ने पिता अजय चौटाला के साथ मिलकर जेजेपी का गठन कर दिया.

Intro:किसानों ने डीसी कार्यालय पर अर्धनग्र प्रदर्शन कियाBody:जिला किसान सभा ने हिसार को सूखा घोषित करवाने के लिए सूखे से बर्बाद हुई फसलों के साथ आज जिला उपायुक्त कार्यालय पर धरना देकर अर्धनग्र अवस्था में प्रदर्शन किया व तहसीलदार को खराब हुई फसलों के साथ ज्ञापन भी सौंपा। किसान सभा के जिला सचिव सूबेसिंह बूरा ने कहा कि हिसार जिला भयंकर सूखे की चपेट में है परंतु सरकार ने सूखे की गिरदावरी के आदेश नहीं दिए हैं और बीमा कम्पनियों ने किसानों से बीमा के पैसे तो ले लिए किंतु आज तक फसलों की क्रोप कटिंग नहीं की।Conclusion:जिला किसान सभा ने हिसार को सूखा घोषित करवाने के लिए सूखे से बर्बाद हुई फसलों के साथ आज जिला उपायुक्त कार्यालय पर धरना देकर अर्धनग्र अवस्था में प्रदर्शन किया व तहसीलदार को खराब हुई फसलों के साथ ज्ञापन भी सौंपा। किसान सभा के जिला सचिव सूबेसिंह बूरा ने कहा कि हिसार जिला भयंकर सूखे की चपेट में है परंतु सरकार ने सूखे की गिरदावरी के आदेश नहीं दिए हैं और बीमा कम्पनियों ने किसानों से बीमा के पैसे तो ले लिए किंतु आज तक फसलों की क्रोप कटिंग नहीं की। किसानों की मांग है कि सरकार किसानों को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दे, नहरों में पूरा पानी मिले, किसानों के सम्पूर्ण कर्जे माफ करके सूखे की स्पेशल गिरदावरी करवाई जाए। बाजरा व मूंग की खरीद शुरु करवाई जाए तथा आवारा पशुओं पर रोक लगाई जाए। अगर सरकार जल्दी से किसानो की मांगो को नहीं मानती है तो विधानसभा चुनाव में सरकार का विरोध किया जायेगा।
बाईट -सूबे सिंह बूरा सचिव किसान सभा
Last Updated : Sep 25, 2019, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.